ICC World Cup 2019 : दुनिया के सिर्फ दो बल्लेबाजों ने विश्वकप में बनाए 100 की औसत से रन
कानपुर। आईसीसी वर्ल्डकप इतिहास में कई रिकाॅर्ड बने और टूटे। मगर एक रिकाॅर्ड ऐसा है जो आज भी कायम है। दरअसल विश्वकप इतिहास में सिर्फ दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके नाम 100 से ज्यादा की औसत है। फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं मगर रिकाॅर्ड आज भी इनके नाम है। ये खिलाड़ी हैं साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स। इसमें क्लूजनर का बैटिंग औसत 124 का है जोकि विश्वकप में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक औसत है। वहीं दूसरे नंबर पर साइमंड्स आते हैं जिनका औसत 103 का रहा है। लांस क्लूजनर हैं टाॅप पर
कभी वर्ल्डकप नहीं जीतने वाले पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर लांस क्लूजनर ने अपनी टीम के लिए 14 वर्ल्डकप मैच खेले हैं। जिसमें 11 पारियों में उन्होंने 372 रन बनाए हैं। वहीं साइमंड्स की बात करें तो इस कंगारू खिलाड़ी के नाम 13 विश्वकप पारियों में 515 रन दर्ज हैं।भारतीय खिलाड़ी है आठवें नंबर पर
वर्ल्डकप में हाईएस्ट बैटिंग एवरेज के मामले में भारतीय खिलाड़ी आठवें नंबर पर है और ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि मौजूदा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं। रोहित विश्वकप में 63.62 की औसत से रन बनाते हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने 10 वर्ल्डकप मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 509 रन बनाए।सचिन तेंदुलकर हैं 18वें नंबर परवर्ल्डकप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक औसत के मामले में काफी पीछे हैं। इस लिस्ट में सचिन का नाम 18वें नंबर पर है। सचिन ने विश्वकप में 56.95 की एवरेज से रन बनाए हैं। ICC World Cup 2019 : किन दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वर्ल्ड कप मैच2011 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह की मैदान में जा सकती थी जानटाॅप 50 में नहीं है विराट कोहलीभारत की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली विश्वकप में बेस्ट बैटिंग एवरेज वालों की टाॅप 50 लिस्ट में नहीं हैं। कोहली के नाम 19 मैचों में 687 रन दर्ज हैं और ये रन कोहली ने 42.93 की औसत से बनाए। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं।