ICC World cup 2019 Ban vs Afg Match Preview : मुकाबला होगा टक्कर का, जानें कैसा है दोनों का रिकाॅर्ड
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 31वां मैच सोमवार को रोज बाउल साउथैम्प्टन में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश टीम आठवें नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीम की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला टक्कर का रहने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छाबांग्लादेश ने अब तक कुल 37 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 13 में उन्हें जीत मिली, तो 23 में हार। वहीं 1 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इस टीम ने कुल 12 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 1 में जीत मिली तो 11 मैच हार गए। क्या रहे हैं विश्व चैंपियन
बांग्लादेश के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को कभी भी वर्ल्डकप दावेदार नहीं माना गया।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच
2015 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बांग्लादेश ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 67 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 36 में जीत आई वहीं 28 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 69 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 34 में जीत मिली वहीं 31 में हार झेली। इसमें 1 मैच टाई रहा और 3 बेनतीजा रहे। इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंअफगानिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अफगान ने 6 मैच खेले और हर बार हार मिली। यही नहीं अफगान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। टीम तो बस अब एक जीत की तलाश में है। वहीं बांग्लादेश ने छह मैच खेले जिसमें दो में जीत मिली।वर्ल्डकप में अजेय है बांग्लादेशवर्ल्डकप में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच आज तक सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ। ये मैच पिछले वर्ल्डकप में खेला गया था जिसमें बांग्लादेश को 105 रनों से जीत मिली थी।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर
प्लेयर रोल | बांग्लादेश | अफगानिस्तान |
बल्लेबाज | लिटन दास | हशमतुल्लाह शाहिदी |
तमीम इकबाल | रहमत शाह | |
शाकिब अल हसन | मोहम्मद नबी | |
गेंदबाज | मुस्तफिजुर रहमान | दौलत जादरान |
सौम्य सरकार | गुलबदीन नैब | |
रुबेल हुसैन | राशिद खान |
बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्काॅडबांग्लादेश के 2019 वर्ल्ड कप स्काॅड में मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूद्दुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मोसेदेक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, रुबेल होसैन, मुस्तफिजुर रहमान और अबु जायद का नाम शामिल है।अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्काॅडअफगानिस्तान क्रिकेट टीम में गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हसमतुल्लाह शाहिदी, नैजबुल्लाह जादरान, सैमुल्लह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दवलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है।