आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 26वां मैच गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। बता दें बांग्लादेशी टीम इस समय जबरदस्त फाॅर्म में है। आइए जानें दोनों टीमों के बीच क्या कहते हैं आंकड़े...


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 26वां मैच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंघम में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों के बीच कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े..वर्ल्ड रैंकिंग में कौन-कितने नंबर परआईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम आठवें नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है। हालांकि दोनों टीमों की स्थिति को देखते हुए इनके बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।वर्ल्ड कप में किसका प्रदर्शन अच्छाबांग्लादेश ने अब तक कुल 36 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं जिसमें 13 में उन्हें जीत मिली, तो 22 में हार। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। अब ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस टीम ने कुल 89 वर्ल्ड कप मैच खेल लिए। जिसमें 66 में जीत मिली तो 21 मैच हार गए। इसमें 1-1 मैच टाई और बेनतीजा रहा।


क्या रहे हैं विश्व चैंपियनबांग्लादेश के नाम एक भी वर्ल्ड कप टाइटल नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा पांच बार विश्व चैंपियन बनने का रिकाॅर्ड है। कंगारुओं ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीता।वर्ल्डकप में अजेय हैं कंगारु

वर्ल्डकप इतिहास में बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 2 मुकाबले खेले गए और हर बार जीत कंगारुओं को मिली। हालांकि साल 2005 में बांग्लादेश ने एक बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था।2015 वर्ल्ड कप के बाद किसने जीते ज्यादा मैच2015 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बांग्लादेश ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से कुल 66 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 36 में जीत आई वहीं 27 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इन्होंने पिछले चार सालों में 82 वनडे खेले जिसमें सिर्फ 42 में जीत मिली वहीं 37 में हार झेली। इसमें 3 बेनतीजा रहे। इस समय कौन टीम है फाॅर्म मेंऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। कंगारुओं ने पांच मैच खेले जिसमें चार में जीत मिली। हालांकि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को पटखनी दी है। टीम के बल्लेबाज शाकिब अल हसन जबरदस्त फाॅर्म में हैं।ये हैं दोनों टीमों के बड़े प्लेयर

प्लेयर रोलबांग्लादेशऑस्ट्रेलिया
बल्लेबाजशाकिब अल हसनडेविड वार्नर

लिटन दासस्टीव स्मिथ
मुश्फिकुर रहीमएरोन फिंच
गेंदबाजरुबेल हुसैनमिचेल स्टाॅर्क
मशरफे मुर्तजापैट कमिंस
मुस्तफिजुर रहमानएडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप स्काॅडऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एरोन फिंच को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में जेसन बेहरेनडाॅर्फ, एलेक्स कैरी, नाॅथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लाॅयन, शाॅन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टाॅर्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा को शामिल किया गया है।बांग्लादेश वर्ल्ड कप स्काॅडबांग्लादेश के 2019 वर्ल्ड कप स्काॅड में मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमूद्दुल्लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्मद मिथुन, शब्बीर रहमान, मोसेदेक होसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, रुबेल होसैन, मुस्तफिजुर रहमान और अबु जायद का नाम शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari