आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी कड़ी में जानते हैं टीम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप इतिहास...

कानपुर। क्रिकेट इतिहास का सबसे पहला वनडे जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम भी है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 5 बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस बार बतौर डिफेंडिंग चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का भी रिकाॅर्ड है। कंगारुओं ने 12 वर्ल्ड कप फाइनल मैचों में 7 बार फाइनल में जगह बनाई जिसमें पांच बार तो चैंपियन बने। वहीं दो फाइनल में उन्हें हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप सफर
1975 - यह पहला वर्ल्ड कप था जिसका आयोजन इंग्लैंड में किया गया था। पहले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया फाइनल तक पहुंच गई थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में कंगारुओं को वेस्टइंडीज के हाथों 17 रन से हार मिली।
1979 - साल 1979 में इंग्लैंड में खेले गए दूसरे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम नाॅकआउट राउंड से पहले ही बाहर हो गई।
1983 - यह वो वर्ल्ड कप था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर पहली बार टूर्नामेंट जीता। इस सीजन भी ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहर खराब रहा। टीम ग्रुप स्टेज में चार मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से ही बाहर हो गई थी।
1987 - साल 1987 में एलन बाॅर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता। ये टूर्नामेंट भारत और पाकिस्तान ने मिलकर होस्ट किया था। जिसमें कंगारुओं ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
1992- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मिलकर 1992 वर्ल्ड कप का आयोजन किया। जिसमें दोनों ही देश फाइनल में जगह नहीं बना पाए। खिताबी मुकाबला पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया। फाइनल में पाक ने 22 रन से जीत दर्ज कर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता।
1996 - विश्व कप के इतिहास में यह सबसे विवादित वर्ल्ड कप माना जाता है। 1996 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर किया था। मगर उस वक्त श्रीलंका में हिंसा के चलते ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में शेड्यूल मैच खेलने से मना कर दिया। जिसका असर अंक तालिका में पड़ा और कंगारु सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई।

1999 - यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गोल्डन पीरियड था। 1999 में इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में कंगारुओं ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और स्टीव वाॅ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता।
2003 - साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से फाइनल में जगह बनाई। रिकी पोंटिंग की अगुआई में कंगारुओं ने फाइनल में भारत को 125 रन से हराकर लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीता।
2007 - वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में श्रीलंका को 53 रन से हराकर लगातार तीसरा वर्ल्ड कप जीता। उस वक्त टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।
2011 - भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर 2011 वर्ल्ड कप का आयोजन किया। जिसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाया।
2015 - 2015 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम ने फिर से जीत के झंडे गाड़े और फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर अपना 5वां वर्ल्ड कप टाइटल जीता।

1987: 🏆
1999: 🏆
2003: 🏆
2007: 🏆
2015: 🏆#OnThisDay in 2015, Australia won their fifth Men's World Cup! 🙌 pic.twitter.com/ZOVHtZRGFf

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 29, 2019


2015 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
2015 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का प्रदर्शन एवरेज रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंगारू टीम ने पिछले वर्ल्ड के बाद से कुल 77 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 38 जीत आई वहीं 36 मैचों में उन्हें हार मिली। इसमें तीन बेनतीजा रहे। साल 2018 तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे खराब रहा। इस साल कंगारुओं ने 13 वनडे खेले जिसमें 11 में हार मिली थी। हालांकि 2019 में टीम ऑस्ट्रेलिया फिर पटरी पर लौट आई। पिछले आठ मैच ऑस्ट्रेलिया ने लगातार जीते हैं।

ICC World Cup 2019 : कपिल देव की वो वर्ल्ड कप पारी, जो किसी कैमरे में रिकाॅर्ड नहीं की गई


ICC World Cup 2019 : कहानी 1983 विश्व कप की, इन 10 गेंदों के चलते भारत पहली बार बना था चैंपियन

इस बार वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी
2019 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एरोन फिंच को कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा स्काॅड में जेसन बेहरेनडाॅर्फ, एलेक्स कैरी, नाॅथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लाॅयन, शाॅन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टाॅर्क, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा को शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

 

मैचदिन
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान1 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज6 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत9 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान12 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका15 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश20 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड25 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड29 जून
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका6 जुलाई
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari