Flash back ICC World Cup : ये हैं वो 5 मैच, जब भारत ने पाक को घुटने टेकने पर किया मजबूर
1992 World Cup, Sydney: Ind won by 43 runs
वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का यह पहला मुकाबला था. भारत ने सचिन (नॉटआउट 54) और कपिल देव (35) की बैटिंग की मदद से 49 ओवर्स में 7 विकेट पर 216 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम आमिर सोहैल (62) और जावेद मियांदाद (40) की बैटिंग के बावजूद 173 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए कपिल, प्रभाकर और श्रीनाथ ने 2-2 विकेट चटकाए. इसी मैच में मियांदाद ने मोरे को उछल-उछलकर चिढ़ाया था.
1996 World Cup, Bangalore: India won by 39 runs
ये हाई स्कोरिंग मैच था, जिसमें भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 रन बनाए, जबकि स्लॉग ओवर्स में अजय जडेजा ने 45 रन बनाकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाया. पाक ने भी बढिय़ा शुरुआत की, लेकिन उसका मिडिल ऑर्डर बिखर गया और 49 ओवर्स में 9 विकेट पर 249 रन ही बना सकी. वेंकटेश प्रसाद ने लगातार पिटाई के बाद सोहैल को बोल्ड करके उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी.
1999 World Cup, Manchester: India won by 47 runs
इस मैच में भी वेंकटेश प्रसाद भारतीय जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने महज 27 रन देकर पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और भारत के 228 रनों के टारगेट को आसानी से डिफेंड कर लिया. पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर्स में 180 पर आलआउट हो गई थी. वेंकटेश के अलावा इस मैच में श्रीनाथ ने तीन विकेट चटकाए थे, जबकि बल्लेबाजी में द्रविड़ ने 61 और अजहरुद्दीन ने 59 रनों का स्कोर किया था.
2003 World Cup, Centurion: Ind won by 6 wickets
इस मुकाबले को सचिन और शोएब अख्तर के बीच मुकाबले के लिए भी याद किया जाता है. पाक ने सईद अनवर (101) की शानदार सेंचुरी की बदौलत 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 273 रन बनाए थे. जवाब में सचिन और सहवाग ने भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन सचिन ने मात्र 75 गेंदों पर 98 रन ठोंककर भारत के लिए मैच बना दिया. इसके बाद द्रविड़ (नॉटआउट 44) और युवराज (नॉटआउट 50) ने टीम को मुकाम तक पहुंचा दिया.
2011 World Cup, Mohali: Ind won by 29 runs
यह सचिन का आखिरी वर्ल्ड कपॅ रहा और उनकी बेहतरीन 85 रनों की इनिंग्स की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के सामने 261 रनों का टारगेट रखा, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 49.5 ओवर्स में 231 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए जहीर, नेहरा, मुनाफ, हरभजन और युवराज ने 2-2 विकेट चटकाए.