Womens T20 WC: भारत के खिलाफ फाइनल खेलने से डरी कंगारु गेंदबाज, कहा- शेफाली-मंधाना करती हैं बहुत पिटाई
मेलबर्न (आईएएनएस)। वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच आठ मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों पर काफी दबाव है। हालांकि भारत पहली बार फाइनल खेल रहा मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम चार बार चैंपियन रह चुकी है। फिर भी एक कंगारु गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलने पर डर लग रहा। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट ने अपनी कप्तान मेग लेनिंग को साफ कह दिया कि, वह शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगी।
पॉवरप्ले में गेंदबाजी करना काफी मुश्किलपिछले महीने हुई ट्राई सीरीज में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें आमने-सामने थीं। तब शेफाली-मंधाना ने मेगन की खूब धुलाई की थी। यह डर मेगन के मन में अभी भी बैठा है। यही नहीं इस विश्वकप का ओपनिंग मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था तब पहला ओवर करने मेगन ही आईं थी और इस बार भी दोनों भारतीय ओपनर्स ने पहले ओवर में 16 रन बटोरे थे। मेगन का कहना है, 'मुझे भारत के खिलाफ मैच खेलने से नफरत है जिस तरह वे मेरी पिटाई करते हैं। ट्राई सीरीज में उन्होंने मेरे खिलाफ जो छक्का लगाया था वो अभी तक का सबसे बड़ा सिक्स है। सीधी भाषा में कहूं तो पॉवरप्ले में उनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं।'
शेफाली के लिए यादगार रहा वर्ल्डकप16 साल की विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए यह टी-20 विश्वकप काफी यादगार रहेगा। अभी तक हुए चार मुकाबलों में शेफाली ने तीन अर्धशतक लगाए, हालांकि हर बार वह दो-चार रन से अर्धशतक लगाने से चूक गईं। मगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप 3 में शुमार हैं।टूर्नामेंट में नहीं हारी टीम इंडियाभारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है। भारत ने इस विश्वकप की शुरुआत पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी। पहले मैच में हरमन की सेना ने कंगारुओं को 17 रन से हराया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज की। वहीं भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराकर लगातार तीसरा मैच जीता। ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी बार श्रीलंका से सामना हुआ जिसमें भारतीय महिला टीम ने फिर जीत के झंडे गाड़े। श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने इस विश्वकप में अपना अजेय रिकॉर्ड बनाए रखा। हालांकि सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया जिसके चलते भारत सीधे फाइनल में प्रवेश कर गया।