विश्व क्रिकेट में बेहतरीन तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है। फिर भी इनके बीच अपनी एक अलग पहचान बनार्इ है साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने। इस्माइल ने आर्इसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2018 के आठवें मैच में श्रीलंका के खिलाफ गजब का प्रदर्शन किया है।

कानपुर। टी-20 क्रिकेट भले ही बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है मगर कभी-कभी कुछ गेंदबाज ऐसी गेंदबाजी कर जाते हैं जो सालों याद किए जाते हैं। ऐसा ही एक यादगार स्पेल फेंका साउथ अफ्रीकी महिला तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2018 का आठवां मैच सोमवार को साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में अफ्रीकी गेंदबाज इस्माइल ने इतनी गजब की गेंदबाजी की उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज कहा जाने लगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस्माइल के उस बेहतरीन स्पेल का वीडियो अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो पोस्ट करते हुए आईसीसी ने लिखा, 'अफ्रीकी गेंदबाज इस्माइ ने साबित कर दिया आखिर उन्हें प्लैनेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज क्यों माना जाता है। इस्माइल ने अपने स्पेल में चार ओवर में दस रन देकर तीन विकेट लिए।'

South Africa's @shabnim_ismail showed why she's one of the most-feared bowlers on the planet with 3/10 from four overs, including 20 dot balls, against Sri Lanka at @WorldT20! 💪
Watch the best bits of her spell, delivered by @oppo #FlashCharge! ⚡️ pic.twitter.com/leQKaHotM7

— ICC (@ICC) 13 November 2018

24 गेंदों में 20 गेंद रहीं डाॅट
इस्माइल की इस बेहतरीन गेंदबाजी की एक और खासियत रही। मैच में दाएं हाथ की इस तेज गेंदबाज ने कुल चार ओवर यानी 24 गेंदें फेंकी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से 20 गेंदें डाॅट रही यानी उसमें कोई भी रन नहीं बना। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह का गेंदबाजी स्पेल बहुत कम देखने को मिलता है।
सात विकेट से मैच जीता अफ्रीका ने
इस्माइल की इस खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत विरोधी टीम श्रीलंका निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 99 रन बना पाई। अफ्रीका को अब जीत के लिए मात्र  100 रन चाहिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच अपने नाम किया।
आज ही के दिन सचिन-गांगुली ने अकेले खेल डाला था पूरा मैच, बनाए थे इतने रन

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari