पहली बार होगा जब पुरुषों के बिना खेला जाएगा ये क्रिकेट टूर्नामेंट, आज हो रही शुरुआत
कानपुर। साल 2022 में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के लिए क्वाॅलीफाॅयर राउंड शुरु हो गया है। 31 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक स्काॅटलैंड के दुंदी में आठ टीमों के बीच क्वाॅलीफायर मैच खेले जाएंगे जिसमें से सिर्फ दो टीमें क्वाॅलीफाई करेंगी। इस बार टूर्नामेंट की खासियत उनका अंपायिरंग पैनल है। पहली बार आईसीसी बिना किसी पुरुष मैच अफिशियल के महिला टी-20 क्वाॅलीफाॅयर का आयोजन कर रहा। इस इवेंट में शामिल सभी अंपायर महिलाएं हैं।
Meet the match officials for the Women's #T20WorldCup Qualifier! The tournament will feature an all-female umpiring panel for the first time!Follow @T20WorldCup for all updates. pic.twitter.com/4Mt4z3Upk5— ICC (@ICC)
छह महिला अंपायरों को मिली जिम्मेदारी
इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग के लिए आईसीसी ने छह महिला अंपायरों को चुना है। इनके नाम हैं, क्लेयर पोलोसाक, जैक्लीन विलियम्स, सुई रेडफर्न, किम काॅटन, एलोएस शेरिडन और लाॅरेन एगेनबेच। ये सभी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप के क्वाॅलीफाॅयर मैचों में अंपायरिंग करेंगी।
आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्काॅटलैंड, थाईलैंड और यूएसए की टीमें शामिल हैं।
8⃣ teams
2⃣ #T20WorldCup places up for grabs 🙌
The ICC Women's @T20WorldCup Qualifier begins today in Scotland!pic.twitter.com/NtnKQT4MvT
दो ग्रुपों में बांटा गया टीमों को
टूर्नामेंट में खेल रही सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में बांग्लादेश, पापुआ न्यू गिनी, स्काॅटलैंड और यूएसए की टीमों को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड, थाईलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड को रखा गया।
Ind vs WI : कौन है रहकीम कार्नवाल, बने टेस्ट खेलने वाले दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर
कहां खेले जाएंगे मैच
टी-20 वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर के सभी मैच आयरलैंड के दो मैदानों में खेले जाएंगे। ये मैदान फोरफाॅरशायर क्रिेकट क्लब और एरबोरथ क्रिकेट क्लब हैं।