ICC Women's T20 World Cup: Ind vs Aus मैच के साथ महिला वर्ल्डकप शुरु, इस बार 5 गुना ज्यादा मिलेगा इनाम
कानपुर। ICC Women's T20 World Cup ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वुमेंस टी-20 विश्वकप 2020 का आगाज हो गया है। शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई। ऑस्ट्रेलिया के अलावा, भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। प्रत्येक समूह की शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। महिला टी 20 विश्व कप का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
कुल 23 मैच खेले जाएंगेमहिला टी-20 वर्ल्डकप में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। जिसमें लीग मैच के साथ दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच भी शामिल है। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 फरवरी को, दूसरा मैच 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पर्थ में, तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के अगेंस्ट मेलबर्न में और फिर 29 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न में भारतीय टीम आखिरी लीग मैच खेलेगी।नॉकआउट राउंड की शुरुआतवुमेंस टी-20 वर्ल्डकप में नॉकआउट राउंड की शुरुआत 5 मार्च से होगी। एक ही दिन दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। पहला मुकाबला सिडनी में सुबह 8:30 बजे शुरु होगा तो दूसरा मुकाबला दोपहर में 1:30 बजे इसी मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल मैच आठ मार्च को मेलबर्न में आयोजित होगा।
🔟 teams
1️⃣ 🏆
Good isn't good enough – they want to be the best! Let the games begin 💪#T20WorldCup | #TheBigDance pic.twitter.com/t6OWakydiU
भारत में महिला टी-20 वर्ल्डकप के मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। हिंदी में कमेंट्री सुनने के लिए आप Star Sports 3 and Star Sports 3 HD चैनल पर लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अगर ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।