2018 जाते-जाते भारत टेस्ट टीम में तो विराट कोहली बल्लेबाजी में नंबर 1
कानपुर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने साल 2018 की आखिरी रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को नंबर एक का स्थान मिला हुआ है। भारतीय टीम के टाॅप में पहुंचने की वजह भारत का इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन है। विराट की अगुआई में भारत ने घर में तो कई टेस्ट जीते मगर इस साल विदेशी धरती पर भी चार टेस्ट जीत दर्ज कर ली। यह भी एक रिकाॅर्ड है। आईसीसी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 4,397 अंकों के साथ नंबर वन पर है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है। ऑस्ट्रेलिया का स्थान तो पांचवां है।
बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट में बेस्ट बने हुए हैं। विराट के इस समय 931 अंक हैं और वह नंबर वन पोजीशन पर हैं। विराट का इस साल बल्ला खूब चला। सिर्फ टेस्ट ही नहीं वनडे में भी कोहली ने खूब रन बनाए। इस साल कोहली ने 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से कुल 1322 रन बनाए। इसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। कोहली के बाद टेस्ट रैंकिंग में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का आता है जिनके 897 अंक है। वहीं टाॅप 5 में चेतेश्वर पुजारा का भी नाम आता है जो 834 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।