ICC T20I रैंकिंग में केएल राहुल फिसलकर 6वें पायदान पर, कोहली आठवें नंबर
दुबई (पीटीआई)। आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारत के केएल राहुल एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि विराट कोहली अपना आठवां स्थान बरकरार रखे हुए हैं। हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले राहुल के 727 अंक हैं। 29 वर्षीय राहुल, जिन्हें भारत का नया टी 20 उप कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ नाबाद 69, 50 और 54 रन बनाए, लेकिन तब तक टीम इंडिया वर्ल्डकप से बाहर हो चुकी थी। दूसरी ओर, विराट कोहली जिन्होंने टी-20 में आखिरी बार कप्तानी की। उनके 698 अंक हैं और आठवें स्थान पर बने हुए हैं। राहुल और कोहली टी20 रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले मात्र दो भारतीय हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मिला फायदा
ऑस्ट्रेलियाई मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने रविवार को दुबई में अपना पहला पुरुष टी 20 विश्व कप जीतने में अपनी टीम की मदद करने के बाद रैंकिंग में बड़ी बढ़त हासिल की है। ऑलराउंडर मार्श, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की शानदार पारी खेली, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने बल्लेबाजों के बीच संयुक्त-13 वें स्थान पर पहुंचने के लिए छह स्थान की छलांग लगाई। जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वार्नर के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 और फाइनल में 53 के स्कोर ने उन्हें आठ स्थान ऊपर 33 वें स्थान पर लाने में मदद की है।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, जिन्होंने फाइनल में 85 रनों की पारी खेली थी। वह सात पायदान की छलांग लगाकर 32 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दुबई में दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के फखर जमान आठ पायदान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं और स्पिनर शादाब खान इसी मैच में 16 विकेट पर चार विकेट लेकर सात पायदान के फायदे से 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों में किसने मारी बाजी
ताजा अपडेट में ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले अन्य गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा शामिल हैं, जो दो स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट फाइनल में दो विकेट लेने के बाद सात पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर हैं, जबकि पैट कमिंस (24 पायदान के फायदे से 37वें) और क्रिस वोक्स (21 पायदान के फायदे से 46वें) ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार किया है। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन हरफनमौला खिलाड़ियों में सात पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं।