ICC T20 Rankings: एशिया कप का कोहली को मिला इनाम, रैंकिंग में लगाई 14 पायदान की छलांग
दुबई (पीटीआई)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में संपन्न एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाई। अब वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने यूएई में आयोजित एशिया कप में शानदार बैटिंग की। विराट ने पांच मैचों में 276 रन बनाए जिसमें एक शतक भी है और उन्होंने लगभग तीन सालों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी बनाया।
सूर्यकुमार चौथे स्थान परमध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज बने रहे क्योंकि वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (810) की अगुवाई वाली बल्लेबाजी सूची में 755 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 606 अंकों के साथ सूची में 14वें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों में किसे मिला फायदा
गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ पायदान के फायदे से 41वें स्थान पर) और अक्षर पटेल (14 पायदान के फायदे से 57वें स्थान पर) पर आ गए। एशिया कप में अपने मजबूत प्रदर्शन के बाद हारिस रऊफ (नौ स्थान ऊपर 25वें) और मोहम्मद नवाज (सात स्थान ऊपर 34वें) की पाकिस्तानी गेंदबाजी जोड़ी सबसे अधिक लाभ में रही। हालाँकि, गेंदबाजी चार्ट में अभी भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 792 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (716) और इंग्लैंड के आदिल राशिद (702) हैं।