Ind-Pak T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच दर्शक खड़े होकर भी देखेंगे, ICC ने जारी किए 4 हजार स्टैडिंग टिकट
दुबई (पीटीआई)। भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखना हर क्रिकेट प्रेमी की ख्वाहिश होती है, और जब यह मैच टी-20 विश्वकप का हो तो मैच का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसे में 23 अक्टूबर को एमसीजी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए आईसीसी ने गुरुवार को स्टैंडिंग रूम के टिकट जारी किए गए। फरवरी में बिक्री शुरू होने के पांच मिनट के अंदर ही सारे टिकट बिक गए थे। आईसीसी ने कहा कि 4000 से अधिक स्टैंडिंग रूम टिकट 30 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध होंगे। इन टिकटों को पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर बेचा जाएगा।ज्यादा फैंस शामिल हो सकें
आईसीसी ने कहा कि टिकट जारी करने के बाद यह सुनिश्चित होता है कि 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस धमाकेधार मैच में ज्यादा से ज्यादा फैंस शामिल हो सकें। आईसीसी 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच के करीब एक री-सेल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च करेगी। आईसीसी ने आगे कहा जो प्रशंसक टिकट से चूक जाते हैं, वे अभी भी अन्य टी 20 विश्व कप मैचों को देखने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। बच्चों के टिकट सिर्फ 5 डॉलर से शुरू होते हैं और एडल्ट टिकट 20 डॉलर से शुरू होते हैं। इस वर्ल्डकप का फाइनल मैच 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा और इसकी टिकट अभी भी उपलब्ध है।