T20 World cup: यूएई और ओमान में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्डकप, 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ICC ने इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को लेकर बड़ा एलान किया है। इस बार ये टूर्नामेंट भारत में नहीं बल्कि यूएई और ओमान में आयोजित किया जाएगा। पहले इसके सिर्फ यूएई में होने की बात चल रही थी मगर अब ओमान भी मेजबान देश बन गया है। टी-20 वर्ल्डकप 2021 टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा।
भारत के पास रहेंगे होस्टिंग राइट्सबता दें टूर्नामेंट को मूल रूप से भारत में आयोजित किया जाना था, लेकिन देश पर कोविड -19 की दूसरी लहर के परिणामों को देखते हुए इसे स्थानांतरित करना पड़ा। बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, जो अब चार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड।
अब दो देशों में होंगे मुकाबले
टूर्नामेंट का पहला दौर, जिसमें आठ क्वालीफाइंग टीमें शामिल हैं, उसके मैच अब ओमान और यूएई के बीच विभाजित होंगे। इसके बाद इनमें से चार टीमें सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी जहां वे आठ क्वालीफायर में शामिल होंगी। आगामी संस्करण 2016 के बाद से खेला जाने वाला पहला पुरुष टी20 विश्व कप होगा। प्रारंभिक चरण में प्रतिस्पर्धा करने वाली आठ टीमें हैं बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी। इसके बाद प्ले-ऑफ राउंड फिर सेमीफाइनल और फाइनल होगा।
Details 👉 https://t.co/FzfXTKb94M pic.twitter.com/8xEzsmhWWN — ICC (@ICC)
आईसीसी के कार्यकारी सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "हमारी प्राथमिकता आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 को पूरी तरह से और वर्तमान विंडो में सुरक्षित रूप से आयोजित करवाना है। जबकि हम भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करने के लिए अविश्वसनीय रूप से निराश हैं। हम बीसीसीआई, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और ओमान क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रशंसक क्रिकेट के शानदार उत्सव का आनंद ले सकें।" गांगुली भी दे चुके हैं सहमति
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "बीसीसीआई संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है।" “हम भारत में इसकी मेजबानी करके अधिक खुश होते लेकिन कोविड 19 की स्थिति और विश्व चैंपियनशिप के महत्व के कारण अनिश्चितता को देखते हुए, बीसीसीआई अब इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई और ओमान में करना जारी रखेगा।'