भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्डकप आयोजन पर फैसला लेने के लिए 28 दिन का वक्त मिला है। आईसीसी ने 28 जून की डेड लाइन सेट की है। इसके बाद अगर भारत वर्ल्डकप को होस्ट करने में सक्षम नहीं होगा तो टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आईसीसी ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न खतरे के बीच बीसीसीआई को यह फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय दिया है कि क्या वह भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी कर पाएगा या नहीं। आईसीसी बोर्ड की मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने किया। इस मीटिंग में टी-20 वर्ल्डकप को लेकर चर्चा हुई। इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है।

28 दिन का मिला वक्त
बीसीसीआई ने एक महीने का समय मांगा है और आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से बोर्ड को इस पर फैसला लेने की अनुमति दे दी है। एक करीबी सूत्र ने कहा, "हां, आईसीसी बोर्ड बीसीसीआई के अनुरोध पर सहमत हो गया है और उनके पास भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी के बारे में फैसला करने के लिए 28 जून तक का समय होगा। वे अगले महीने एक ठोस योजना के साथ बोर्ड में वापस आएंगे।" आईसीसी बोर्ड ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, यदि बीसीसीआई भारत में महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आयोजन की मेजबानी करने में असमर्थ है, तो आईपीएल की मेजबानी के साथ टूर्नामेंट यूएई में स्थानांतरित हो जाएगा, जो 10 अक्टूबर को समाप्त होने की संभावना है।

यूएई है दूसरस विकल्प
आईसीसी के सूत्र के मुताबिक, "मेजबान देश पर एक अंतिम निर्णय इस महीने के अंत में लिया जाएगा। बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, भले ही यह आयोजन कहीं भी हो।" भारत में अक्टूबर-नवंबर संभव नहीं होने की स्थिति में बीसीसीआई 2022 में कुछ और विंडो पर विचार कर रहा था, लेकिन ऐसा होने की बहुत कम संभावना है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, "बीसीसीआई भारत में एक वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए बहुत उत्सुक है। वे इसे जाने नहीं देना चाहते हैं। लेकिन अगर आप खबरों को पढ़ सकते हैं तो भारत में तीसरी लहर होने पर इसे आयोजित करना बहुत मुश्किल होगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari