पिछले 3 वर्ल्डकप में जिस खिलाड़ी ने लगाया पहला शतक, उसकी टीम बनी चैंपियन
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का छठवां मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच सोमवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड को भले ही 14 रनों से हार मिली, मगर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। रूट इस टूर्नामेंट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसी के साथ इंग्लैंड के विश्व चैंपियन बनने की संभावना भी बढ़ गई है। दरअसल पिछले चार वर्ल्ड कप में नजर डालें तो जिस खिलाड़ी ने पहला शतक लगाया उसकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है।
पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच के बल्ले से पहला शतक निकला था और अंत में खिताब भी कंगारुओं के नाम रहा। फिंच ने टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 342 रन बनाए थे जवाब में इंग्लिश टीम 231 रन पर सिमट गई और कंगारुओं ने ये मैच 111 रन से जीत लिया था।
2011 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शतक जड़ दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए उस मैच में वीरू ने 175 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसके चलते भारतीय टीम ने 370 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश 283 रन ही बना पाई और भारत ने 87 रनों से मैच जीत लिया। बता दें 2011 वर्ल्ड कप खिताब टीम इंडिया के नाम रहा था।