आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के हाथों हार झेलकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। बता दें विश्वकप इतिहास में यह दूसरा मौका है जब अफ्रीकी टीम को दूसरी बार ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 30वां मैच रविवार को साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफ्रीका को 49 रनों से करारी शिकस्त मिली। इसी के साथ प्रोटीज वर्ल्डकप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए। विश्वक कप इतिहास में यह दूसरा मौका है जब अफ्रीका को पहले स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। आइए देखें इनका वर्ल्डकप सफर...1992 में किया था वर्ल्डकप डेब्यू - सेमीफाइनल से बाहर


साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने 1992 वर्ल्डकप में डेब्यू किया था। यह प्रोटीज का पहला विश्वकप था और पहली बार ही टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ये टूर्नामेंट राउंड राॅबिन के आधार पर खेला गया था। जिसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया, सभी को एक-दूसरे से मैच खेलना था। टाॅप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई कर गई। इसमें तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका भी थी। हालांकि सेमीफाइनल में अफ्रीका का समाना इंग्लैंड से हुआ जिसमें प्रोटीज को 19 रनों से हार मिली। इसी के साथ टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई।1996 वर्ल्ड कप - क्वाॅर्टर फाइनल से बाहर

भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित 1996 विश्वकप में भी साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। टीम ग्रुप स्टेज में पांचों मैच जीतकर टाॅप पर रही। मगर क्वाॅर्टर फाइनल में अफ्रीका की भिड़ंत वेस्टइंडीज से हुई। जहां कैरेबियंस ने प्रोटीज को 19 रनों से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।1999 वर्ल्डकप - सेमीफाइनल से बाहर1999 विश्वकप में साउथ अफ्रीकी टीम का शानदार प्रदर्शन फिर से जारी रहा। टीम ने ग्रुप में पांच में से चार मुकाबले जीते और टीम टाॅप पर रही। इसी के साथ अफी्रका सुपर 6 में पहुंच गया। जहां टीम ने पांच में से तीन मुकाबले जीते और सेमीफाइनल का टिकट कटवाया। हालांकि खिताब से एक कदम दूर अफ्रीका का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ। ये मैच टाई रहा था और रन रेट के हिसाब से कंगारुअों को विजेता घोषित कर दिया गया और साउथ अफ्रीका का सफर खत्म हो गया।2003 वर्ल्डकप - लीग स्टेज से बाहर

2003 वर्ल्डकप का अायोजन साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे और केन्या ने मिलकर किया। अफ्रीकी टीम को कुछ मुकाबले अपने घर में खेलने थे। सभी को लगा टीम इस बार फाइनल में जगह जरूर बनाएगी। मगर ये विश्वकप प्रोटीज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने ग्रुप स्टेज में 6 में सिर्फ तीन मैच जीते और टीम टाॅप 3 में जगह नहीं बना पाई जिसके चलते अफ्रीका को वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ा।2007 वर्ल्डकप - सेमीफाइनल से बाहरवेस्टइंडीज में आयोजित 2007 विश्वकप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप में तीन में दो मुकाबले जीतकर सुपर 8 में जगह बनाई। यहां प्रोटीज को 7 मैच खेलने थे जिसमें 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया। सेमीफाइनल में अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुअा। ये मैच कंगारुओं ने 7 विकेट से जीतकर अफ्रीका को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।2011 वर्ल्डकप - क्वाॅर्टर फाइनल से बाहर2011 विश्वकप में भी साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अच्छा ही रहा था। टीम ने ग्रुप स्टेज में 6 में से 5 मुकाबले जीते थे। इसी के साथ अफ्रीकी टीम नाॅकआउट स्टेज में पहुंच गई। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ क्वाॅर्टर फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।2015 वर्ल्डकप - सेमीफाइनल से बाहर
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित 2015 विश्वकप में साउथ अफ्रीका को पूल बी में रखा गया। अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज के 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम क्वाॅर्टर फाइनल में पहुंच गई। यहां अफ्रीका का सामना श्रीलंका से हुआ। प्रोटीज ने ये मैच 9 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गए। यहां अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।ICC cricket World Cup 2019 : साउथ अफ्रीका हुआ बाहर, पाकिस्तान ने 49 रनों से दी मातICC world cup 2019 : 15 साल के करियर में दूसरी बार स्टंप आउट हुए धोनी, जानें कब बने थे पहली बार शिकार2019 वर्ल्डकप - ग्रुप स्टेज से बाहरमौजूदा वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ने अब तक सात मैच खेले जिसमें पांच में टीम को हार मिली। अब दो मैच बाकी हैं जिसमें साउथ अफ्रीका को जीत भी मिल जाती है, फिर भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वाॅलीफाई नहीं कर पाएगी। यानी कि अफ्रीका का वर्ल्डकप सफर यहीं खत्म हो गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari