आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से हो रही है। इस वर्ल्ड कप का आयोजन दो देश मिलकर कर रहे हैं। इसमें एक इंग्लैंड है तो दूसरा वेल्स।


कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में बस तीन बचे हैं। पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत को इंग्लैंड के मैदानों से होगी, मगर बीच टूर्नामेंट के कुछ मैच इंग्लैंड के पडो़सी देश वेल्स में भी खेले जाएंगे। इंग्लैंड के बाहर खेले जाएंगे ये मैचवेल्स के सोफिया गार्डेन जिसे कार्डिफ वेल्स स्टेडियम भी कहते हैं, इस मैदान में वर्ल्ड कप के कुल चार मैच खेले जाएंगे। ये मैच न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच होंगे। भारत का कोई भी मैच वेल्स में नहीं खेला जाएगा।इन मैदानों पर होगा सेमीफाइनल मुकाबला


इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान मैनचेस्टर में 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 11 जुलाई को होगा।ICC World Cup 2019 : 2011 वर्ल्ड कप के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी की मैदान में जा सकती थी जानICC World Cup 2019 : 2007 WC हारने पर भारतीय खिलाड़ियों के घर फेंके गए थे पत्थर, बांग्लादेश ने किया था बाहरलार्ड्स में होगी फाइनल भिड़ंत

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स मैदान पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला जाएगा। ये मैच 14 जुलाई को होगा।

मैदानजगह
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंडइंग्लैंड
ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंडइंग्लैंड
सोफिया गार्डनवेल्स
रिवर साइड ग्राउंडइंग्लैंड
हेडिंग्लेइंग्लैंड
लार्डसइंग्लैंड
द ओवलइंग्लैंड
ओल्ड ट्रेफर्डइंग्लैंड
ट्रेंट ब्रिजइंग्लैंड
रोज बाउलइंग्लैंड
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari