अलविदा क्रिस गेल : जब पहला वर्ल्डकप खेला तब धोनी फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेला करते थे
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 42वां मैच गुरुवार को अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मैच में विंडीज को 23 रन से जीत मिली। ये मैच वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का आखिरी वर्ल्डकप मैच था। मौजूदा विश्वकप में विंडीज का सफर यहीं खत्म हो गया, इसी के साथ गेल का वर्ल्डकप करियर भी समाप्त हो गया। अब अगला विश्वकप 2023 में खेला जाएगा, तब तक गेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके होंगे। हालांकि टूर्नामेंट शुरु होने से पहले गेल ने कहा था कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्डकप मैच में क्रिस गेल आखिरी बार रंगीन कपड़ो में दिखे। मैच खत्म होने के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार विदाई दी। यही नहीं गेल ने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। हालांकि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस्टोफर हेनरी गेल अपने आखिरी वर्ल्डकप मैच को यादगार नहीं बना पाए। वह इस मैच में वह सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
20 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे क्रिस गेल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने पांच वर्ल्डकप में हिस्सा लिया। खेल ने साल 2003 में अपना पहला वर्ल्डकप खेला था। तब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेला करते थे। बता दें माही ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब तक गेल को खेलते हुए 5 साल हो चुके थे। 2003 के बाद गेल 2007, 2011, 2015 और 2019 विश्वकप में वेस्टइंडीज के लिए खेलते नजर आए।
वर्ल्डकप इतिहास में दोहरा शतक सिर्फ दो बल्लेबाज लगा पाए हैं। इसमें एक क्रिस गेल भी हैं। बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज गेल ने 2015 वर्ल्डकप में जिंबाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 215 रन की रिकाॅर्ड पारी खेली थी। इस लिस्ट में टाॅप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने पिछले वर्ल्डकप में ही विंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी जोकि वर्ल्डकप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।