ICC cricket World Cup 2019 : शाकिब अल हसन का दोहरा कारनामा, इस तरह वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 का 31वां मुकाबला अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच साउथैंप्टन में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2019 की अंकतालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। वहीं, इस जीत के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के दो बड़े कारनामे देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ शाकिब ने अर्धशतक लगाया और साथ ही पांच विकेट भी झटके। इसके साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। कपिल देव और युवराज सिंह के बाद वह वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में शतक जड़ने और पांच विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 1983 में कपिल देव और 2011 में युवराज सिंह ने ऐसा कारनामा किया था। दोनों ही वर्ल्ड कप भारत के खाते में आये थे।
आयरलैंड के खिलाफ युवराज ने किया ऐसा कारनामा
इसके अलावा वर्ल्ड कप के एक ही मैच में 50 रन और पांच विकेट लेने वाले शाकिब दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले युवराज सिंह ये कारनामा कर चुके हैं। 2011 के वर्ल्ड कप के एक मैच में युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ 51 रन बनाने के साथ पांच विकेट झटके थे। इसी तरह वह वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके बाद वह पहले ऐसे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने एकदिवसीय मैच में 50 रन बनाने के साथ 5 विकेट झटके हैं। इसके अलावा वह पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1000 से अधिक रन बनाने के साथ 30 से ज्यादा विकेट झटके हैं। इस वर्ल्ड में अब बांग्लादेश के सात पॉइंट्स हो गए हैं। आगे अब इस टीम का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के साथ होगा। अभी तक बांग्लादेश की टीम 7 मैच में से 3 में जीत हासिल कर चुकी है, भारत और पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच ही यह तय करेंगे कि बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंचेगा या नहीं
First Bangladesh bowler to take a five-for in WC. First Bangladesh player to score 50 and take 5 wickets in an ODI. Second player, after Yuvraj Singh, to this double in a WC match. First player in WC history to score 1000+ runs and take 30+ wickets. #Legend— Mazher Arshad (@MazherArshad)
बांग्लादेश की टीम
सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।