आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुअात 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है। इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसकी वजह टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी हैं। हालांकि इस बार की टीम पिछले वर्ल्ड कप टीम से काफी अलग है। जानिए कौन पांच खिलाड़ी हैं जो अबकी बार नहीं आएंगे नजर...


कानपुर। 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए काफी मेहनत कर रही है। विराट पहली बार वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में कोहली की टीम बिल्कुल अलग है। 2015 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में शामिल पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार टीम का हिस्सा नहीं है।अजिंक्य रहाणे


भारत के दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस बार वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। रहाणे ने 2015 वर्ल्ड कप खेला था जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 208 रन बनाए थे। रहाणे काफी उपयोगी बल्लेबाज हैं मगर इस बार वह सलेक्टर्स को खुश नहीं कर पाए। यही नहीं रहाणे ने आखिरी वनडे मैच फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह भारतीय वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए। 30 साल के हो चुके रहाणे का इंटरनेशनल करियर करीब आठ साल का हो गया। इस दौरान उन्होंने वनडे तो नहीं मगर टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में अपना नाम बना लिया है।सुरेश रैना

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना 2011 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। इसके बाद 2015 विश्व कप में रैना फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़े। इस बार रैना के बल्ले से 6 पारियों में 284 रन निकले। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। वह टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाजों में शुमार थे। इसके बावजूद रैना को 2019 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।रविचंद्रन अश्विनभारतीय क्रिकेट टीम में जब से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की इंट्री हुई है, तब से आर अश्विन के करियर पर मानों विराम सा लग गया। एमएस धोनी की कप्तानी में अश्विन हर क्रिकेट फाॅर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा होते थे। विराट कोहली के कप्तानी संभालने के बाद अश्विन टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित रह गए। दाएं हाथ के स्पिन गेंदगाज अश्विन ने 2015 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने आठ मैचों में 13 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने दो साल से वनडे नहीं खेला है।उमेश यादव

2015 वर्ल्ड कप में उमेश यादव भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे। उस टूर्नामेंट में उमेश ने आठ मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उमेश का अहम योगदान रहा था। मगर इस बार वर्ल्ड कप में उमेश की टीम में जगह नहीं बनी। भारत के लिए 75 वनडे खेल चुके यादव ने आखिरी एकदिवसीय मैच अक्टूबर 2018 में खेला था।ICC Cricket World Cup 2019: कैसे कोई टीम पहुंचेगी फाइनल तक, जानिए क्वालिफायर से जुड़ी हर बातICC World Cup 2019 : 2011 वर्ल्ड कप के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी की मैदान में जा सकती थी जानमोहित शर्मापिछले चार सालों से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2015 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। मगर आउट ऑफ फाॅर्म के चलते मोहित अब टीम इंडिया से बाहर हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 26 वनडे खेले हैं जिसमें 31 विकेट अपने नाम किए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari