आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी में आज सिडनी क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज आमने सामने रही. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान अब तक एबी डिविलियर्स के धुआंधार शतक की मदद से अफ्रीका ने 5 विकेट पर 408 रन का स्‍कोर रखा है. वहीं जवाब में विंडीज की पूरी टीम 33.3 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गयी.

शुरूआत में ही टीम लड़खड़ाने लगी थी
कप्तान एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. जिससे दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 408 रन बनाने में सफल रही. वहीं इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा. पूरी टीम 33.3 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गयी. जवाब में विंडीज ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया. शुरूआत में ही टीम लड़खड़ाने लगी थी. टीम की बड़ी उम्मीद क्रिस गेल महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद पारी संभालने आये गेल भी आउट हो गये. ऐसे में गेल के जाने के बाद टीम बुरी तरह‌ से लड़खड़ा गई. एक समय उसके 7 विकेट महज 63 रन के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन टीम डेढ़ सौ के पार पहुंचने में कामयाब रही. कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 56 रन बनाये

साउथ अफ्रीका ने किया बेहतर प्रदर्शन
आईसीसी विश्व कप-2015 में दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट मैदान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही लेकिन बाद में पारी पूरे तरीके से संभली और साउथ अफ्रीका ने बेहतर प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 12 रन पर ही गिर गया था. जिसमें इसके बाद पारी संभालने आये हाशिम अमला. हाशिम अमला ने (65) और फैफ डु प्लेसिस (62) ने दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला, लेकिन इस जोड़ी को क्रिस गेल ने तोड़ दिया. क्रिस गेल ने 30वें ओवर में तोड़ते ही एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भी भेज दिया. लेकिन इसके बाद डिविलियर्स ने 52 गेंदों में शतक जमाया. डिविलयर्स ने 66 गेदों पर 162 रनों की पारी खेली. वहीं अपनी पारी के दौरान डिविलियर्स ने 17 चौके और 8 छक्के जमाए. जिससे अब वेस्टइंडीज के सामने पहाड़ सरीखा स्कोर रखा. दक्षिण अफ्रीका ने 409 रनों का लक्ष्य रखा.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh