वर्ल्‍ड कप का 29वां मैच पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद पाकिस्‍तान ने अच्‍छी वापसी की है. ऐसे में यह मैच काफी रोचक बन सकता है. अब अगर अंदाजा लगाया जाए तो यह मैच बराबरी का नजर आता ह‍ै. जिस टीम ने अपने विरोधी को हल्‍के में लिया उसेक लिए यह मैच एक बुरा सपना बन जाएगा. फिलहाल दोनों कंट्रीज के फैंस एक रोचक मुकाबला देखने को उत्‍साहित हैं. तो आइए दोनों टीमों पर डालें एक नजर...

अच्छी रणनीति जीता देगी मैच
क्रिकेट का खेल बैट और बॉल के अलावा दिमाग से भी खेला जाता है. कैप्टन किसी भी मैच के प्रेशर को किस तरह लेता है, यह उसके नतीजों पर भी असर डालता है. अब ऐसे में मिस्बाह उल हक और एबी डिविलियर्स दोनों को इस प्रेशर वाले गेम को आसानी से हैंडल करना होगा. हालांकि दोनों कैप्टंस काफी चालाक माने जाते हैं, लेकिन मौके पर चौका मारने वाला ही मैच में जीत दर्ज कर सकता है. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें, तो इन दोनों के बीच सिर्फ 3 मैच खेले गए, जिसमें कि तीनों बार ही साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी. अब पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतकर अपने हार के सिलसिले को तोड़ना होगा. इस मैच में जीत प्रतिशत पर ध्यान दें, तो साउथ अफ्रीका के फवर में यह 65 परसेंट वहीं पाकिस्तान के लिए इसमें 56 परसेंट जीत की संभावना हैं. फिलहाल यह बात तो सिर्फ आंकड़ो की है, मैच वही टीम जीतती है जो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करती है. इन दोनों टीमों को अपनी-अपनी तरफ से बेस्ट देना होगा.
लय में लौटी पाकिस्तानी टीम
टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार 2 हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम अब धीरे-धीरे फॉर्म में आ रही है. टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें कि 2 मैच जीत चुकी है. अब ऐसे में पाकिस्तानी प्लेयर्स को यह लय बरकरार रखनी होगी. पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी फील्डिंग रही है. टीम के ज्यादातर प्लेयर्स अपनी खराब फील्डिंग के चलते आलोचना का शिकार हुए हैं. पाक के धुरंधर बल्लेबाज शाहिद आफरीदी को अपने हवाई शॉट पर काबू रखना होगा, ताकि टीम एक अच्छा स्कोर बना सके या चेज कर सके. वहीं अहमद शहजाद और हैरिस सोहेल भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्हें भी इस मैच में कुछ योगदान देना होगा. इसके अलावा टीम के कैप्टन मिस्बाह उल हक को अपना बैटिंग क्रम चेंज कर देना चाहिए. ये बात कोच वकार युनूस को जरूर सोचनी होगी. फिलहाल स्पिन की बात करें, तो पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों यानि शाहिद आफरीदी और हैरिस सोहेल को गेंद स्पिन करानी होगी और विकेट निकालने होंगे. इसके अलावा सोहेल खान और वहाब रियाज को अच्छी बॉलिंग करनी होगी.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में है ताकत
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे खुशी की बात डिविलियर्स की फॉर्म वापसी है. एबी डिबिलयर्स ऐसे बैट्समैन हैं जो किसी भी टीम की धज्जियां उधेड़ सकते हैं. वेस्टइंडीज के अगेंस्ट उनकी तेजतर्रार पारी का नमूना हम सभी देख चुके हैं. अब ऐसे में वह क्रीज पर जम गये तो, मैच अकेले दम पर जीता सकते हैं. इसके अलावा हाशिम अमला ने भी अभी पिछले मैच में अपने करियर की बेस्ट पारी खेलकर टीम का मनोबल और बढ़ा दिया. वहीं फाफ-डु-प्लेसिस, जेपी डुमिनि और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर किसी भी बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं. हालांकि प्रोटीज के लिए डेल स्टेन की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है. स्टेन को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर अपना जलवा जरूर दिखाना होगा. साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में शुमार डेल स्टेन पाकिस्तान के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साथ ही वेन पर्नेल और वर्नोन फिलेंडर भी घातक हो सकते हैं.

Head to Head

Matches played : 71
Won by Pakistan : 23
Won by South Africa : 47
Tie / NR / Abandon : 1
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari