Match preview : PAK vs WI दिलचस्प होगा पाक और विंडीज के बीच मुकाबला
सेटरडे को पूल-बी के अपने-अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान इसी इमेज के साथ एक-दूसरे का मुकाबला करने के लिए उतरेंगी. दोनों की ही परफॉर्मेंस हालिया दिनों में 'भानुमती का पिटारा' साबित हुई है, ऐसे में इन दोनों को जीत के लिए होड़ करते देखना बेहद दिलचस्प साबित होगा.
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज, दोनों ही टीम वर्ल्ड कप में अपने-अपने उद्घाटन मैच में हार के गम से गुजर रही हैं, ऐसे में इस मैच में दोनों की ही निगाह जीत का खाता खोलने पर होगी. वैसे तो पूल-बी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के बारे में यदि किसी भी क्रिकेट प्रेमी से पूछा जाए तो वह निश्चित तौर पर भारत और साउथ अफ्रीका के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का ही नाम लेगा. लेकिन जिस तरह की परफॉर्मेंस अपने-अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे और खासतौर पर आयरलैंड ने दिखाई है, उसके बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के लिए राह कठिन दिखाई दे रही है. इस कारण ये दोनों ही टीम इस मैच में जीत से कम पर समझौता करने की स्थिति में नहीं हैं.
पाकिस्तान के लिए 'विवाद' बने चैलेंज
जैसा कि हमेशा से होता आया है, इस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा चैलेंज उससे जुड़ रहे 'विवाद' ही हैं. टीम इंडिया से वर्ल्ड कप इतिहास की अपनी छठी हार झेलने के बाद पहले ही पाकिस्तानी टीम अपने फैंस के निशाने पर है, उस पर फील्डिंग कोच ग्रांट लुडेन का मैच के बाद शाहिद आफरीदी, अहमद शहजाद और उमर अकमल से झड़प के चलते इस्तीफा दे देने का विवाद भी टीम के मनोबल पर निश्चित ही प्रभाव डाल रहा होगा. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस्तीफा देने की बात नकारी है, लेकिन इस विवाद के प्रभाव से उबरना पाकिस्तान के लिए मुश्किल होगा. टीम के बॉलिंग कोच मुश्ताक अहमद भी शाहिद आफरीदी के एटीट्यूड पर सवालिया निशान लगा चुके हैं. बताते चलें कि आंकड़ों की नजर से देखा जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ आफरीदी सबसे प्रभावी पाकिस्तानी गेंदबाज रहे हैं, ऐसे में उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद कप्तान मिस्बाह-उल-हक को भी होगी.
विंडीज के लिए सदमा है आयरलैंड से हार
जिस कैरेबियन टीम के नाम दो वर्ल्ड कप खिताब रहे हों, यदि वो टीम आयरलैंड सरीखी टीम से भी एकतरफा मुकाबले में हार चुकी हो तो शायद ही कुछ कहने के लिए बचता है. खिलाडिय़ों में जीतने के लिए जज्बा नहीं दिखाई देना ही वेस्टइंडीज टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है. आयरलैंड के खिलाफ मैच में यह बात हर क्रिकेट विशेषज्ञ की जुबां पर दिखाई दी थी. सभी का मानना है कि कैरेबियन प्लेयर्स सिर्फ मैच को पूरा करने के अंदाज में खेल रहे थे. यदि वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ सफल होना है तो इस एंगल पर अपनी सोच को बदलना होगा.
दोनों का 'सिरदर्द' है खिलाडिय़ों का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज हो या पाकिस्तान. दोनों ही टीमों के लिए उसके खिलाडिय़ों की परफॉर्मेंस पूरी तरह सिरदर्द है. भारत के खिलाफ जिस गैरजिम्मेदाराना तरीके से पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवाएं, वो नजारा सभी ने देखा था. 300 रन के टारगेट के सामने 103 रन पर 5 विकेट खो चुकी पाकिस्तानी पारी को संभालने के बजाय शाहिद आफरीदी का हवाई शॉट खेलने का प्रयास इसका एक बेहतरीन उदाहरण है. गेंदबाजी में भी भले ही अंतिम ओवर्स में टीम इंडिया के विकेट अचानक गिरे हों, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज प्रभावी दिखाई देने के बजाय अधिकतर समय फुलटॉस गेंद ही फेंकते रहे. ये बात कोच वकार युनूस को जरूर सोचनी होगी. कैरेबियन टीम की गेंदबाजी भी आयरलैंड के खिलाफ क्लब लेवल सरीखी ही रही. वहीं बल्लेबाजी में यदि क्रिस गेल सरीखे बल्लेबाज को 36 रन बनाने के लिए 65 गेंद खेलनी पड़ी हों तो खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है. पूर्व कैरेबियन कप्तान डैरेन सैमी को भी यह देखना होगा कि वो टीम में बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी के लिए रखे गए हैं. सैमी ने भले ही बल्ले से 89 रन बनाए पर गेंदबाजी में वो सुपर फ्लॉप दिखाई दिए.
मजबूती
पाकिस्तान
1. पाकिस्तानी टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में ही बेहद बैलेंस्ड है
2. कप्तान मिस्बाह बल्ले से तो सोहेल खान गेंद के साथ फॉर्म में दिख रहे हैं
3. शाहिद आफरीदी भी भले ही फॉर्म में न हों, पर वेस्टइंडीज टीम पर उनका खौफ रहता है
4. बल्ले के साथ अहमद शहजाद भी भारत के खिलाफ छोटी पारी में ही बेहद प्रभावी दिखाई दिए थे
वेस्टइंडीज
1. सिमंस और सैमी बल्ले के साथ जोरदार फॉर्म में हैं
2. क्रिस गेल ने धीमी ही सही पर अच्छी पारी खेलकर वापसी की झलक दिखाई है
3. टीम में कई अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी समय फॉर्म में लौट सकते हैं
4. टीम की फील्डिंग का स्तर भी आयरलैंड के खिलाफ मैच में बहुत अच्छा रहा है
कमजोरी
पाकिस्तान
1. पाकिस्तानी टीम के खेल में एकजुटता की झलक अभी तक नहीं दिखी है
2. गेंदबाजों को खासतौर पर इरफान को तेजी के साथ सटीकता भी दिखानी होगी
3. बल्लेबाजी में ओपनर्स को बढिय़ा शुरुआत देनी होगी और अनुभवी युनूस खान को बड़ी पारी खेलनी होगी
4. पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों यानि शाहिद आफरीदी और हैरिस सोहेल को गेंद स्पिन करानी होगी
वेस्टइंडीज
1. टीम की गेंदबाजी को क्लब लेवल के प्रदर्शन से ऊपर उठकर खेल दिखाना होगा
2. डैरेन सैमी से बल्ले के साथ ही गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद टीम को है
3. क्रिस गेल अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं और वो फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे
4. डैरेन स्मिथ और मर्लन सैम्युअल्स का बल्ले से प्रदर्शन भी टीम के लिए चिंता की बात है
अंकगणित में भिड़ंत
मैच पाक जीता विंडीज जीता टाई
126 55 68 03
सर्वाधिक योग
पाकिस्तान- 307, 01-02-2005, पर्थ
वेस्टइंडीज- 339, 28-01-2005, एडिलेड
निम्नतम योग
पाकिस्तान- 43, 25-02-1993, केपटाउन
वेस्टइंडीज- 98, 14-07-2013, प्रोविडेंसच्
उच्चतम स्कोर
पाकिस्तान- 131 रन, सईद अनवर
वेस्टइंडीज- 156 रन, ब्रायन लारा
बेस्ट बॉलिंग
पाकिस्तान- शाहिद आफरीदी (12 रन पर 7 विकेट)
वेस्टइंडीज- फ्रेंकलिन रोज (23 रन पर 5 विकेट)
वर्ल्ड कप में
मैच पाक जीता विंडीज जीता टाई
09 03 06 00
सर्वाधिक योग
पाकिस्तान- 266/7, 11-06-1975, बर्मिंघम
वेस्टइंडीज- 293/6, 20-06-1979, द ओवल
निम्नतम योग
पाकिस्तान- 187, 13-03-2007, किंग्सटन
वेस्टइंडीज- 112, 23-03-2011, ढाकच्
उच्चतम स्कोर
पाकिस्तान- 102*, रमीज राजा
वेस्टइंडीज- 110, रिची रिचर्डसन
बेस्ट बॉलिंग
पाकिस्तान- शाहिद आफरीदी (30 रन देकर 4 विकेट)
वेस्टइंडीज- कर्टने वॉल्श (40 रन देकर 4 विकेट)