Match report: NZL vs RSA न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 40 साल में पहली बार पहुंचा फाइनल में
मैकुलम और इलियट ने संभाला मैच
साउथ अफ्रीका द्वारा मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत धुंआधार रही. टीम के कैप्टन और ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 26 गेंदो में 59 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मैकुलम ने अपनी इस तूफानी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि मोर्कल ने उन्हें स्टेन के हाथों कैच कराकर चलता किया. इसके बाद बैटिंग करने क्रीज पर उतरे विलियमसन (6) कुछ कमाल नहीं कर सके और मोर्कल का शिकार बने. बाद में रॉस टेलर (30) और कोरे एंडरसन (58) ने टीम को संभाले रखा. हालांकि इस बीच ग्रांट इलियट (84) एक छोर संभाले रहे और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की तरफ से मोर्कल ने 3 विकेट लिए, जबकि स्टेन और डुमिनि को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
प्लेसिस और डिविलियर्स ने संभाली पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका लगा. बोल्ट ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हाशिम अमला को बोल्ड कर दिया. अमला ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए. अमला जब आउट हुए तब स्कोर बोर्ड पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 21 रन टंगा हुआ था. इसके बाद 7 ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ट ने 31 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका देते हुए डी कॉक को आउट कर दिया. कॉक ने 17 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इसके बाद प्लेसिस (82) और डिविलियर्स (65) ने बड़ी पाटर्नरशिप करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की. वहीं अंतिम ओवरों में मिलर ने 18 गेंदों में 49 ने धुंआंधार पारी खेलकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. हालांकि वह अपनी हॉफ सेंचुरी से चूक गए. न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट को 2 और एंडरसन को 3 विकेट हासिल हुए.
South Africa : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फॉफ डु प्लेसिस, एबी. डिविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसोउ, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर.
New Zealand : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्कुलम (कप्तान), केन विलियमसन, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.