Match preview : NZL vs ENG खाता खोलने उतरेंगे अंग्रेज
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में खेले 7 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 4, जबकि इंग्लैंड ने 3 में जीत दर्ज की है. पूल ए में मेजबान न्यूजीलैंड दो जीत के साथ प्वॉइंट्स टैली में टॉप पर है तो इंग्लैंड को अभी अपना खाता खोलना है. इंग्लैंड को पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने 111 रन से हरा दिया था. वहीं न्यूजीलैंड ने पहले मैच में श्रीलंका को 98 रन से और दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को 3 विकेट से हराया था.खतरनाक हैं कीवीज
आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि मेजबान होने के कारण भी इस मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि स्कॉटलैंड के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी की पोल खुल गई थी. स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ केन विलियमसन और ग्रांट इलियट ने ही रन बनाए थे, जबकि मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम, रॉस टेलर और कोरी एंडरसन स्कॉटलैंड के बेहद साधारण अटैक के सामने सस्ते में सिमट गए. एसे में उसे इंग्लैंड के बॉलर्स से सतर्क रहना होगा. हालांकि न्यूजीलैंड के बॉलर्स अब भी फॉर्म में हैं. खासतौर पर डेनियर विटोरी इस समय पूरी तरह लय में हैं और इस समय टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर्स हैं. वहीं टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और कोरी एंडरसन भी इंप्रेसिव साबित हुए हैं. न्यूजीलैंड को उसकी मौजूदा फॉर्म का भी फायदा मिलेगा. उसने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान पर वनडे सिरीज में जीत हासिल की है.इंग्लैंड देगा कड़ी टक्करदूसरी तरफ, इंग्लैंड नए कप्तान इयान मोर्गन की अगुवाई में फिलहाल स्ट्रगल करता दिख रहा है. ट्राइ सिरीज के फाइनल तक पहुंचने के बाद उसे आस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे वार्म-अप मैच में भी उसे पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी. वैसे इंग्लैंड का बैटिंग और बॉलिंग लाइन-अप काफी मजबूत है, बस उसे क्लिक करने की जरूरत है. बैटिंग में अगर मोइन अली और इयान बेल का बल्ला चला तो न्यूजीलैंड का पसीना छूट सकता है. वहीं गैरी बैलेंस, जो रूट, इयान मोर्गन और जेम्स टेलर भी बड़ा स्कोर बनाने में माहिर हैं. आलराउंडर जोस बटलर फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. बॉलिंग की बात करें तो जेम्स एंडरसन, स्टीवेन फिन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के रूप में इंग्लैंड के पास बेहतरीन पेस बैटरी है, जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को धाराशायी कर सकती है. Head to headMatches played: 79Won by New Zealand: 38Won by England: 33Tie / NR / Abandon: 8In WCMatches played: 7Won by New Zealand: 4Won by England: 3Tie / NR / Abandon: 0Last 5 meetings
16 June, 2013 at CardiffEngland won by 10 runs05 June, 2013 at NottinghamEngland won by 34 runs02 June, 2013 at SouthamptonNew Zealand won by 86 runs31 May, 2013 at LondonNew Zealand won by 5 wkts23 February, 2013 at AucklandEngland won by 5 wktsReport by: Rajeev Tripathirajeev.tripathi@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk