वर्ल्‍ड कप 2015 का 31वां मैच न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान के बीच खेला जाना है. एक नजर में तो यह मैच एकतरफा लगता है लेकिन न्‍यूजीलैंड इस मैच को हल्‍के में नहीं लेना चाहेगी. वैसे भी क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. वर्ल्‍ड कप में इससे पहले बड़े-बड़े उलटफेर हुए हैं. अब ऐसे में कीवियों को सतर्क होकर मैच खेलना होगा.

टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम
पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही न्यूजीलैंड इस बार बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. इस टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें कि सभी मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं नेट रन रेट के मामले में भी न्यूजीलैंड अन्य टीमों से काफी आगे है. कीवियों ने जिस तरह से एकजुटता के साथ मैच खेला है, वह काबिलेतारीफ है. टीम की बॉलिंग हो या बैटिंग, दोनों ही क्षेत्र में प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब ऐसे में टीम के इस विजयरथ में अगला पड़ाव अफगानिस्तान है. अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है. इस टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें कि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि 1 मैच में जीत नसीब हुई. कीवी का मुकाबला करने जा रही अफगानी टीम को यह मैच जीतने के लिए कुछ अलग करना होगा.
टीम को दिखानी होगी एकजुटता
अफगानी प्लेयर्स के लिए यह मैच एक टफ चैलेंज है. टूर्नामेंट की अजेय टीम न्यूजीलैंड को उसके घर पर हराना अफगानिस्तान के लिए बहुत बड़ा टॉस्क है. हालांकि स्कॉटलैंड के अगेंस्ट 1 विकेट से मैच जीतकर अफगानिस्तान प्लेयर्स का हौसला तो काफी बढ़ गया होगा. वर्ल्ड कप मैचों में एक जीत भी खिलाडि़यों की मानसिक स्थिति को बदल सकती है. अब ऐसे में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है तो अफगानियों को अपना पूरा एक्सपीरियंस इस मैच में लगाना होगा. इस मैच में टीम के प्लेयर्स अपना बेस्ट देने की कोशिश तो करेंगे ही साथ ही एक अच्छा मैच बनाने की भी कोशिश करेंगे. फिलहाल अफगानिस्तान की पूरी टीम अनवर और कैप्टन मोहम्मद नबी पर डिपेंड है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुये अफफानिस्तान के बैट्समैनों को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये और विकेट थ्रो करके चले गये. अब ऐसे में उन्हें क्रीज पर जमे रहने की प्रैक्टिस करनी चाहिये ताकि एक बड़ी इनिंग खेल सकें. इसके अलावा बॉलर्स को भी अच्छा प्रदर्शन करते हुये टीम को सपोर्ट करने की कोशिश करनी होगी.
न्यूजीलैंड को हराना मुश्किल नहीं नामुमकिन!
इस मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिखता है. टीम के बल्लेबाजों पूरी तरह से लय में दिख रहे हैं वहीं बॉलर्स अपने विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर करने में माहिर हैं. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में फिसड्डी टीम मानी जाने वाली न्यूजीलैंड ने इस बार अपना जीत का अभियान इस तरह शुरु किया कि कोई भी टीम कीवियों को मात नहीं दे सकी. ऐसे में जब अफगानिस्तान से आमना-सामना होगा, तो न्यूजीलैंड यह मैच जीतने में कोई कोताही नहीं बरतेगी. टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन और रॉस टेलर अपनी दमदार बैटिंग से किसी को भी पस्त कर सकते हैं. वहीं टीम कैप्टन ब्रैंडन मैकुलम भी अपनी धुंआधार पारी खेलकर अफगानियों की हालत पतली कर सकते हैं. इसके अलावा बॉलिंग अटैक पर नजर डालें, तो टिम साउदी और डेनियल विटोरी कभी भी घातक साबित हो सकते हैं. फिलहाल यह मैच खेलने जा रही न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान का शिकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
Head to Head
Matches played : 0
Won by New Zealand : 0
Won by Afghanistan : 0
Tie / NR / Abandon : 0
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari