वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच की शुरूआत बड़ी चौकाने वाली रही जब न्‍यूजीलैंड की टीम ने श्रीलंका को 98 रन से धूल चटा दी. कीवीज के 331 रनों के पहाड़ के सामने श्रीलंका को कभी भी उबरने का मौका नहीं मिला.


332 रन का टारगेट हासिल करने के लिए हालाकी श्रीलंकाई टीम ने बड़े हौंसले के साथ अच्छी ओपनिंग की जब लाहिरू तिरिमाने (65) और तिलकरत्ने दिलशान (24) ने पहले विकेट के लिए ६७ रन जोड़े. लेकिन उसके बाद कुमार संगकारा (39) और महेला जयवर्धने (0) के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद टीम प्रेशर में आ गई और फिर कभी भी उबरती दिखाई नहीं दी. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (46) ने थोड़ा स्ट्रगल करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे एंड पर उनकी टीम के विकेट रेग्युलर इंटरवल पर गिरते रहे और उनकी कोशिश बेकार चली गयी. न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और डेनियल वेट्टोरी ने दो-दो विकेट चटकाए.
वहीं दूसरी ओर सेटरडे को क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ओपनर मैकुलम (65) और मार्टिन गुप्टिल (49)  पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 111 रन जोड़कर शानदार स्टार्ट अपनी टीम को दिया. इसके बाद केन विलियमसन ने 57 जबकि एंडरसन ने 75 रन की धुआंआर इनिंग्स खेली जिससे न्यूजीलैंड की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. श्रीलंका की ओर से मेंडिस के अलावा लकमल ने भी 62 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि हेराथ और कुलशेखरा को भी एक एक विकेट मिला.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth