Match Report : (IRE vs WI) वर्ल्ड कप 2015 का पहला बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से रौंदा
पार्टनरशिप से पलटा मैच
आयरलैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य था और वर्ल्ड कप का दबाव भी. लेकिन इसके बावजूद विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड को एक सधी हुई और मजबूत शुरुआत दी. आयरलैंड को पहला झटका 71 रनों पर विलियम पोर्टरफील्ड के रूप में लगा, जिन्होंने 23 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और इडी जॉइस क्रीज पर जम गए. आयरलैंड टीम को दूसरा झटका 28वें ओवर में स्टर्लिंग के रूप में 177 के स्कोर पर लगा. स्टर्लिंग ने 92 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके बाद मैदान पर आए नियाल ओ ब्रायन भी जॉइस के साथ एक लंबी साझेदारी करने में कामयाब रहे. ये दोनों मिलकर आयरलैंड का स्कोर 40वें ओवर में 273 तक ले गए. इस समय मैच आयरलैंड के हाथों में पूरी तरह से आ चुका था. जिसके बाद आयरलैंड ने 45.5 ओवर में ही 307 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि वेस्टइंडीज की ओर से जेरोम टेलर ने 3 विकेट लिये, वहीं क्रिस गेल और सैमुअल्स को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
सिमंस के शतक पर फिरा पानी
वेस्टइंडीज की ओर से सिमंस (102) और डारेन सैमी (89) के बीच छठे विकेट के लिए रिकार्ड साझेदारी हुई. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 304 रन बनाए. सिमंस ने 84 गेंदों का सामना कर नौ चौके और पांच छक्के लगाए जबकि सैमी ने 67 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए. सिमंस और सैमी ने छठे विकेट के लिए 154 रन जोड़े, जो दो बार के चैम्पियन वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में इस विकेट के लिए साझेदारी का सबसे बड़ा योग है. हालांकि वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बैट्समैन माने जाने वाले क्रिस गेल अपनी लय में नजर नहीं आये. उन्होंने 65 बालों में सिर्फ 36 रन बनाये. फिलहाल आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल को 3 और जॉन मूनी, सोरेंसन और ओ ब्रायन को 1-1 विकेट मिला.
बड़ी टीमों का शिकार करने में माहिर
आयरलैंड ने चौथी बार 300 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. दरअसल, क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेरों में 1969 का वो मैच भी शामिल है, जिसमें आयरलैंड ने तब की धाकड़ मानी जाने वाली वेस्टइंडीज को हराया था. वेस्टइंडीज के दिग्गज महज 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. इससे पहले यह टीम 2007 के विश्व कप में पाकिस्तान को तीन विकेट से और 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड को भी तीन विकेट से हरा चुकी है.