रविवार की अल सुबह पूल बी में खिताब के दावेदारों में शुमार साउथ अफ्रीकन टीम कमजोर जिंबॉब्‍वे से भिड़ेगी. यूं तो इस मैच में साउथ अफ्रीका की जीत पक्की मानी जा सकती है लेकिन जिंबॉब्‍वे ने वार्म-अप मैच में जिस तरह श्रीलंका को 7 विकेट से हराया है इसे देखते हुए साउथ अफ्रीका उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा.


फॉर्म में हैं प्रोटीज


साउथ अफ्रीका इस समय गजब की लय में है. उसके बल्लेबाज और गेंदबाज सभी कुछ क्लिक कर रहा है. हाल ही में साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को अपने घर में 4-1 से करारी मात दी है, जबकि वार्म-अप मैचों में भी उसने श्रीलंका को शिकस्त दी थी. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में उसे 134 रनों के बड़े अंतर से हार भी झेलनी पड़ी थी. इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप की दावेदार है और इस बार एबी डिविलियर्स की अगुवाई में टीम वर्ल्ड कप में खुद पर लगे चोकर्स के टैग को हटाने का इरादा लेकर उतरेगी. एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्वांटम डिकॉक, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और रिली रोसू जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत है. बॉलिंग अटैक में डेल स्टेन और मोर्नी मोर्केल प्रभावी साबित होंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर होगी. अस्तित्व बचाने उतरेगा जिंबॉब्वे

जिंबॉब्वे की कोशिश घरेलू विवादों को पीछे छोड़कर बेहतर क्रिकेट खेलने की होगी. हैमिल्टन मकसड्जा ने वार्म-अप मैच में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी लगाकर संदेश दे दिया है कि उनकी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उनके अलावा ब्रेंडन टेलर और सीन विलियम्स ने हॉफसेंचुरी जड़कर अपनी फॉर्म साबित की है. Head to headMatches : 38Won by S. Africa : 34Won by Zimbabwe : 2Tie/NR/ Abandoned : 2

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra