Match preview : NZL vs SCO दावेदारी पुख्ता करने उतरेगा न्यूजीलैंड
लय में हैं सभी स्टार प्लेयर्स
न्यूजीलैंड टीम को इस वल्र्ड कप में यूं ही नहीं बड़े कंटेंडर्स में शामिल किया जा रहा है, बल्कि उसके पीछे कई ठोस वजहें हैं. होम ग्राउंड और परिस्थितियों से परिचित होने के बावजूद टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी स्टारों से सजी टीम है. जहां टीम में ब्रेंडन मैकुलम जैसे पिंच हिटर बैट्समैन हैं, वहीं मार्टिन गुप्टिल जैसे सधे हुए मध्यक्रम के बल्लेबाज भी हैं. साथ ही कोरी एंडरसन और रोस टेलर जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स भी हैं जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी आग उगलने में सक्षम हैं. इसके अलावा टीम में लेजेंड्री स्पिनर डेनियल विटोरी भी शामिल हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कीवी टीम का पेस अटैक भी काफी प्रभावशाली है और ये सभी फैक्टर्स न्यूजीलैैंड को इस वल्र्ड कप की सबसे बैलेंस्ड टीम बनाते हैं. ऐसे में टीम की पूरी कोशिश होगी कि डुनेडिन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में वो पिछली जीत के अंतर को और बेहतर करने पर फोकस करेंगे.कंगारुओं को पछाडऩे पर होगा जोर
ग्र्रुप ए में फिलहाल आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 111 रन से हराकर 2 प्वाइंट्स के साथ रनरेट के आधार पर न्यूजीलैैंड से आगे चल रही है. न्यूजीलैैंड के भी फिलहाल एक मैच में 2 प्वाइंट्स ही हैं. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड स्कॉटलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करता है तो उसके पास ग्र्रुप-ए में पहले पायदान पर आने का मौका मिल जाएगा.स्कॉटलैंड चुनौती पेश करने को तैयारभले ही इस टूर्नामेंट में सभी स्टार देशों के बीच स्कॉटलैंड को अन्य देशों जितनी तवज्जो नहीं मिल रही है, मगर स्कॉटलैंड ने भी साफ कर दिया है कि वो हार नहीं मानेगी. टीम के पास कप्तान प्रेस्टॉन मॉम्सेन के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. उनके अलावा काएले कोएत्जर और रिची बैरिंगटन वो प्लेयर्स होंगे जिनसे स्कॉटलैंड को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा पेस अटैक में टीम के रॉब टेलर के रूप में बेहतरीन बॉलर हैं जो अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं. Head to head Matches played : 2Won by New Zealand : 2Won by Scotland : 0Tie / NR / Abandoned : 0
Hindi News from Cricket News Desk