Match Preview : PAK vs IRE आयरलैंड कर सकती है पलटवार
कुछ भी हो सकता है
इस मैच के परिणाम का अनुमान लगाए तो किसी भी टीम की दावेदारी मजबूत नहीं दिखती. दोनों टीमें इस समय ऐसी फॉर्म में है कि यह मैच किसी तरफ भी जा सकता है. पाकिस्तान के लिए अंकतालिका में अपनी जगह बचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन दोनों का 1 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें कि आयरलैंड ने जीत दर्ज की थी. 2007 का वर्ल्ड कप आपको याद होगा, जब आयरिश टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर वर्ल्डकप से बाहर किया था. वैसे आयरलैंड की टीम इन 8 सालों में काफी मजबूत हो गई और इस बार भी कड़ी टक्कर दे सकती है. पाकिस्तान को यह मैच बड़ी सतर्कता के साथ खेलना होगा. इस मैच के जीत प्रतिशत पर गौर करें तो पाकिस्तान के फेवर में यह 57 परसेंट जाता है, जबकि आयरलैंड के लिए 35 परसेंट जीत के चांस हैं.
इस बार नहीं चूकेंगे मिस्बाह
टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार 2 हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम अब लय में आ गई है. टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें कि 3 मैच जीत चुकी है. अब ऐसे में पाकिस्तानी प्लेयर्स को यह लय बरकरार रखनी होगी. पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी फील्डिंग रही है. टीम के ज्यादातर प्लेयर्स अपनी खराब फील्डिंग के चलते आलोचना का शिकार हुए हैं. पाक के धुरंधर बल्लेबाज शाहिद आफरीदी को अपने हवाई शॉट पर काबू रखना होगा, ताकि टीम एक अच्छा स्कोर बना सके या चेज कर सके. वहीं अहमद शहजाद और हैरिस सोहेल भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्हें भी इस मैच में कुछ योगदान देना होगा. इसके अलावा टीम के कैप्टन मिस्बाह उल हक को अपना बैटिंग क्रम चेंज कर देना चाहिए. ये बात कोच वकार युनूस को जरूर सोचनी होगी. फिलहाल स्पिन की बात करें, तो पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों यानि शाहिद आफरीदी और हैरिस सोहेल को गेंद स्पिन करानी होगी और विकेट निकालने होंगे. इसके अलावा सोहेल खान और वहाब रियाज को अच्छी बॉलिंग करनी होगी.
आयरलैंड कर सकती है पलटवार
इस मैच में आयरलैंड की बैटिंग उसकी सबसे मजबूत कड़ी है. इस टीम में पॉल स्टर्लिंग और एड जोएस जैसे शानदार प्लेयर हैं, जोकि टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दे सकते हैं. इसके अलावा टीम के सबसे घातक बैट्समैन नील ओ ब्रायन भी एक अच्छी पारी खेलकर मैच का रुख बदल सकते हैं. वहीं टीम के कैप्टन विलियम पोर्टरफील्ड भी अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं. फिलहाल ओवरऑल नजर डालें तो आयरलैंड टीम की बैटिंग उसका सबसे बड़ा हथियार है. अब अगर इन बैट्समैनों की यही फॉर्म जारी रही, तो पाकिस्तान के सामने एक बड़ा टारगेट खड़ा हो सकता है. इसके अलावा रन चेज करने के मामले में भी आयरलैंड के बैट्समैन बड़े-बड़े शॉट खेलकर मैच जल्दी खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा टीम की बॉलिंग पर बात करें, तो यह अभी एवरेज है. टीम के बॉलर्स को इस मैच में अपने प्रदर्शन पर कुछ सुधार करना होगा.
Matches played : 5
Won by Ireland : 1
Won by Pakistan : 3
Tie / NR / Abandon : 1
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk