Match Preview : IND vs IRL आयरलैंड को हल्के में नहीं लेंगे 'कैप्टन कूल'
इंडिया ने जीते मैच, आयरलैंड ने जीता दिल
वर्ल्ड कप 2015 की शुरुआत में किसी ने यह नहीं सोचा था कि इंडिया पूल में सबसे पहले क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी. लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया उसकी तस्वीर बदलती गई. इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चारों मैच जीत लिए हैं. इसके साथ ही इंडियन टीम अपने इस विजय रथ को आगे बढ़ाने की तैयारी भी कर रही हैं. वहीं इस मैच में इंडिया का सामना करने वाली आयरलैंड टीम की बात करें, तो इस छोटी टीम ने बड़े-बड़े कारनामे कर रखे हैं. आयरलैंड अभी भी टॉप 4 में बनी हुई है और इस टीम ने वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को करारी शिकस्त दी है. ऐसे में इंडिया के अगेंस्ट भी कुछ बड़ा उलटफेर हो जाए, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. आयरलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत से सभी की वाहवाही लूटी है. फिलहाल इंडियन कैप्टन धोनी इपने विरोधी को हल्के में लेने की कोशिश न करते हुए पूरा दम लगाकर यह मैच खेलेंगे. वर्ल्ड कप रिकॉर्डस पर नजर डालें, तो अभी तक इनके बीच 1 मैच हुआ है जिसमें इंडिया ने जीत दर्ज की.
इंडिया को हराना है बहुत मुश्किल
वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरु होते ही इंडियन प्लेयर्स अपनी फॉर्म में लौट आए. लगातार हार झेल रही इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 4 मैच जीत लिए हैं. ऐसे में इस समय इंडियन टीम बहुत ही मजबूत स्थिति में है. आयरलैंड के लिए इंडिया को हराना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है. शिखर धवन हों या फिर विराट कोहली, दोनों ही बैट्समैनों अकेले दम पर मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट में इंडियन बैटिंग काफी लाजवाब रही है. मध्यक्रम में सुरेश रैना और कैप्टन धोनी जिम्मेदारी निभाते हुए मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं. इसके अलावा बॉलिंग में भी आर. अश्विन, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया है. ऐसे में आयरलैंड की मजबूत बैटिंग के आगे इंडियन बॉलर्स को अपनी फिरकी जादू दिखाना होगा.
आयरलैंड कर सकती है पलटवार
इस मैच में आयरलैंड की बैटिंग उसकी सबसे मजबूत कड़ी है. इस टीम में पॉल स्टर्लिंग और एड जोएस जैसे शानदार प्लेयर हैं, जोकि टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दे सकते हैं. इसके अलावा टीम के सबसे घातक बैट्समैन नील ओ ब्रायन भी एक अच्छी पारी खेलकर मैच का रुख बदल सकते हैं. वहीं टीम के कैप्टन विलियम पोर्टरफील्ड भी अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं. फिलहाल ओवरऑल नजर डालें तो आयरलैंड टीम की बैटिंग उसका सबसे बड़ा हथियार है. अब अगर इन बैट्समैनों की यही फॉर्म जारी रही, तो इंडिया के सामने एक बड़ा टारगेट खड़ा हो सकता है. इसके अलावा रन चेज करने के मामले में भी आयरलैंड के बैट्समैन बड़े-बड़े शॉट खेलकर मैच जल्दी खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा टीम की बॉलिंग पर बात करें, तो यह अभी एवरेज है. टीम के बॉलर्स को इस मैच में अपने प्रदर्शन पर कुछ सुधार करना होगा.
Head to Head
Matches played : 2
Won by India : 2
Won by Ireland : 0
Tie / NR / Abandon : 0
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in