सिडनी में चल रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक मजबूत पारी खेलते हुये सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाये. वहीं जवाब में उतरी इंडियन टीम 233 रन पर सिमट गई.

लड़खड़ाती दिख रही टीम इंडिया
आज सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में हैं. इस दौरान आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत पारी खेलते हुये सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाये. वहीं जवाब में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन खेलने उतरे, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पायी. भारत को पहला झटका शिखर धवन (45) के रूप में लगा. वह जोस हेजलवुड का शिकार बनकर पवेलियन लौटने को मजबूर हुये. वहीं उनके जाने के बाद लंबी पारी की खेलने की उम्मीद पर उतरे विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके. विराट कोहली ने भी (1)  एक बार फिर निराश किया. उन्हें मिशेल जॉनसन ने आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद अंजिक्य रहाणे पारी संभालने आये, लेकिन फिर इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद सुरेश रैना भी 7 रन बनाकर आउट हो गये. वहीं देखते ही देखते कुछ मिनटों में रहाणें भी 44 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गये. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (65) और आर जडेजा (16) भी इस लड़खड़ाती पारी को संभाल नहीं पाए. इसके बाद पूरी टीम 233 रन पर ढेर हो गई.

 

ऑस्ट्रेलिया को जोरदार का झटका
वहीं आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से पहले डेविड वॉर्नर और एरियन फ्रिंच विकेट पारी की शुरूआत करने उतरे. वहीं भारत की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शामी ने डाला. जिसमें उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को जोरदार का झटका दिया. उन्होंने चौथे ओवर में ही खतरनाक तरीके से शुरुआत करते दिख रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को विराट कोहली के हाथों लपकवाकर पैवेलियन लौटा दिया. वॉर्नर ने आउट होने से पहले सात गेंदों का सामना कर 12 रन बनाए.  अब आरॉन फिंच का साथ देने के लिए स्टीवन स्मिथ मैदान में आए. जिसमें स्टीवन स्मिथ 105 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट हुए. स्मिथ ने 93 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाए. स्मिथ ने फिंच के साथ मिलकर 182 रन की साझेदारी की. वहीं ग्लेन मैक्सवेल 23 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर रहाणे को कैच थमा बैठे. ऐरन फिंच 80 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर कैच आउट. इस दौरान पारी संभालने आये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क 10 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर रेहित शर्मा को कैच दे बैठे. जेम्स फॉक्नर 21 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए. शेन वॉटसन 28 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद ब्रेड हेडिन 7 और मिशेल जॉनसन 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh