वर्ल्‍डकप 2015 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है अब तो बस इंतजार है 14 फरवरी से होने वाले ग्रुप मैचों का. हालांकि इस टूर्नामेंट का सबसे महत्‍वपूर्ण और ऐतिहासिक मैच 15 फरवरी को होगा जब इंडिया और पाकिस्‍तान आमने सामने होंगे. बताया तो यहां तक जा रहा कि दुनिया में करीब 1 अरब लोग इस मैच का आनंद उठायेगे. फिलहाल भारत के लिये यह मैच इतना आसान भी नहीं है दबाव में रहते हुये हमारे प्‍लेयर्स को इस मैच में अच्‍छा प्रदर्शन करना ही होगा. इस वर्ल्‍डकप में भारत के ग्रुप चरण में कुल 6 मैच खेलने हैं. अब ये 6 मैच ही इंडियन टीम के वर्ल्‍डकप सफर की दिशा तय करेंगे. तो आइये डालें एक नजर....

(1) INDIA vs PAKISTAN
इंडिया की क्रिकेट के इस महाकुंभ में सबसे पहला सामना पाकिस्तान से होगा. जब यह दोनों टीमें वर्ल्डकप इतिहास में कुल 6वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगे. वहीं इंडिया अभी तक इस लड़ाई में अजेय रहा है. अब ऐसे में इंडिया की नजरें एक बार फिर इतिहास को दोहराने पर होंगी. फिलहाल यह मुकाबला 15 फरवरी को छुट्टी वाले दिन खेला जायेगा. इस दिन रविवार है और सभी लोग घर पर बैठकर इस रोमांचकारी मुकाबले को देख सकेंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे एडिलेड ओवल में खेला जायेगा.
(2) INDIA vs SOUTH AFRICA
इस टूर्नामेंट में इंडिया का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीकन टीम से होगा. हालांकि इंडिया के लिये यह मैच काफी हल्का हो सकता है, क्योंकि रिकॉर्ड पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका बड़े टूर्नामेंट में हमेशा फ्लॉप रही है. इसीलिये उन्हें चोकर्स का तमगा हासिल है. फिलहाल कोई रिकॉर्ड कब टूट जाये, यह कहा नहीं जा सकता. तो इस माहौल में इंडियन टीम को अलर्ट होकर खेलना होगा. यह मैच 22 फरवरी को सुबह 9 बजे एमसीजी पर खेला जायेगा.
(3) INDIA vs UAE
भारत का तीसरा मुकाबला इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम यूएई से होगा. एक नजरिये से देखा जाये, तो यह मैच एकतरफा लगता है. लेकिन इंडियन टीम को ओवर कांफिडेंस में नहीं आना होगा, क्योंकि इतिहास गवाह है कि छोटी टीमों ने बहुत बड़े-बड़े उलटफेर किये हैं. फिलहाल यह मैच 28 फरवरी को सुबह 12 बजे वाका में खेला जायेगा.
(4) INDIA vs WEST INDIES
इंडिया का चौथा मैच क्रिस गेल जैसे धुंआधर प्लेयर्स के साथ खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम के साथ होगा. यह मुकाबला भी काफी इंट्रेस्टिंग होगा, क्योंकि रिकॉर्ड पर नजर डालें तो क्रिस गेल का इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. अब ऐसे में इंडियन टीम को गेल के अगेंस्ट एक खास रणनीति बनाकर मैच में उतरना होगा. यह मैच 6 मार्च को सुबह 12 बजे वाका में खेला जाना है.
(5) INDIA vs IRELAND
टूर्नामेंट में इंडिया का पांचवा मुकाबला आयरलैंड की टीम से होना है. यह टीम भले ही छोटी मानी जाती हो, लेकिन इनके प्लेयर्स बड़ी-बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं. ऐसे में इंडियन बॉलर्स को सटीक लाइन और लेंथ में बॉलिंग करनी होगी. पिछले वर्ल्ड कप में आयरलैंड के बैट्समैन केविन ओ ब्रॉयन की तूफानी सेंचुरी आज भी याद की जाती है. फिलहाल यह मैच 10 मार्च को सीडन पार्क में सुबह 6:30 बजे खेला जायेगा.
(6) INDIA vs ZIMBABWE
ग्रुप चरण में यह मैच इंडिया का आखिरी मैच होगा. जिंबाब्वे के खिलाफ भी इंडियन टीम को अलर्ट होकर मैच खेलना होगा. भले ही जिंबाब्वे का नाम बड़ी टीमों की लिस्ट में न हो, लेकिन उनके पास अच्छे प्लेयर्स की कमी नहीं है. यह मुकाबला 14 मार्च को ईडन पार्क में खेला जायेगा. वहीं यह सुबह 6:30 बजे प्रसारित किया जायेगा.
Report By : Abhishek Tiwari


Hindi News
from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari