Match report : IND vs PAK पाक टीम को हराकर भारत ने कायम रखा जीत का इतिहास, विराट बने मैन ऑफ द मैच
पांचवी बार भारत ने जीता टॉस
भारत की ओर से खड़े किये गये 301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम में अहमद शहजाद और मिस्बाह उल हक को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने खड़ा होने की ताकत नहीं दिखा सका. छह मैचों में पांचवी बार टॉस भारत के नाम हुआ और पांचवी बार ही भारत ने बल्लेबाजी भी चुनी. फिलहाल कुल मिलाकर विराट कोहली के आगे पाकिस्तानी गेंदबाज पानी भरते दिखे.
फिर से साबित हुआ अव्वल
फार्म में लौटे भारतीय टीम के विराट कोहली के शतक के बाद मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने विश्वकप में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के सिलसिले को जारी रखा. रविवार को यहां ग्रुप बी मैच में 76 रन की जीत के साथ आगाज किया. गौरतलब है कि वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ छह मैचों में यह भारत की छठी जीत है. 1992 में ऑस्ट्रेलिया में हुये वर्ल्डकप के साथ शुरू हुई इस प्रतिद्वंद्विता में शुरू से ही भारतीय टीम अव्वल साबित हुई है.
कुछ ऐसा रहा खेल
वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने विराट कोहली की 126 गेंद में आठ चौकों की मदद से 107 रन की पारी के अलावा सुरेश रैना (74) और शिखर धवन (73) के उम्दा अर्धशतकों की मदद से भारत ने सात विकेट पर 300 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम शमी (35 रन पर चार विकेट), मोहित शर्मा (35 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (50 रन पर दो विकेट) की गेंदबाजी के सामने 47 ओवर में 224 रनों पर ही ढेर हो गई.
पाक से सबसे ज्यादा रन बनाये कप्तान ने
पाकिस्तान टीम की ओर से टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाये. वहीं अहमद शहजाद ने 47 रन की पारी खेली. अब भारत को 22 फरवरी को मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है. पाकिस्तान को इससे एक दिन पहले क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज के सामने होना है. भारत के खिलाफ खेलने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही. उसने चौथे ओवर में ही अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान (06) का विकेट गंवा दिया. उन्होंने शमी की शार्ट गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमा दिया.
स्टेडियम में पहुंचे थे 20 हजार भारतीय
स्टेडियम में बैठकर मैच का सामने से आनंद लेने के लिये लगभग 20,000 भारतीय पहले ही विशेष रूप से एडिलेड पहुंच चुके हैं. दोनों ही टीमों ने सकारात्मक शुरुआत कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की गर्मी में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम पहले ही मैच में शिकस्त झेलने की स्थिति में फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है, वह भी पाकिस्तान के हाथों तो बिल्कुल नहीं. उप कप्तान और अहम बल्लेबाज विराट कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहना, अभ्यास मैच में अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ भी 10 विकेट चटकाने में नाकाम रहने वाला गेंदबाजी आक्रमण और कुछ अहम खिलाड़ियों की फिटनेस धौनी के लिए चिंता का सबसे कारण बने हैं.
कुछ ऐसी थी टीमें
भारत की ओर से: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान की ओर से: मिसबाह उल हक (कप्तान), शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, हैरिस सोहेल, शोएब मकसूद, अहसान आदिल, यूनिस खान, उमर अकमल, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, यासिर शाह, सोहेल खान, सरफराज अहमद और राहत अली.
मैदानी अम्पायर : इयान गोल्ड (इंग्लैंड) तथा रिचर्ड कैटलबरो (इंग्लैंड)
टीवी अम्पायर : स्टीव डेविस (ऑस्ट्रेलिया)
मैच रैफरी : रंजन मदुगले (श्रीलंका)
रिजर्व अम्पायर : माइकल गफ (इंग्लैंड)