Match report : BGD vs SL श्रीलंका ने बांग्लादेश को 92 रन से दी मात
श्रीलंका ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मैदान पर बांग्लादेश श्रीलंका के स्कोर का पीछा करने उतरा है. जिसमें तमिम इकबाल का विकेट लसिथ मल्लिंगा ने और सौम्या सरकार को मैथ्यूज ने आउट किया. मौमीनल लकमल की गेंद पर आंठवे ओवर में आउट हो गए. अनामुल हक 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. इस वक्त क्रीज पर महमूदुल्लाह और रंगाना हेराथ मौजूद हैं. श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आज बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान पूर्व विजेता श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान और लिहिरु थिरिमने ने पारी की शुरुआत की. हालांकि इस दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज थिरिमाने को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला. मुर्तजा की गेंद पर पहली स्लिप में थिरिमाने का कैच छूटा. हालांकि बाद में अर्धशतक बनाने के बाद लिहिरु थिरिमने 52 रन पर आउट हो गए. मैच में दिलशान ने नाबाद 161 रन बनाकर और संगाकारा 105 रन बनाए. कुल मिला कर श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश के सामने 333 रनों का लक्ष्य लक्ष्य रखा.
37 बार बांग्लादेश पर जीत
माना जा रहा है कि आज श्रीलंका इस मैच में बड़ी जीत दर्ज कर अपने अभियान को ढंग से पटरी पर लाने की तैयारी में थी. बांग्लादेश अभी 2 मैचों में से 3 अंकों के साथ ग्रुप की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका इतने ही मैचों से 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. गौरतलब है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा का यह 400वां मैच होगा. इसके अलावा वहीं माहेला जयवर्धने तथा सनत जयसूर्या के बाद 400 मैच खेलने वाले तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी होंगे. वहीं आज बांग्लादेश एमसीजी पर अपना पहला मैच खेल रहा है. हालांकि अभी तो दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका हमेशा बांग्लादेश पर हावी दिखा है. उसने अब तक 37 बार बांग्लादेश पर जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश केवल चार बार श्रीलंका को मात दे सका है. सबसे खास बात तो यह है कि बांग्लादेश के साथ विश्व कप मुकाबलों में तो हमेशा श्रीलंका ने बाजी मारी है.