वर्ल्ड कप पूल ए में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने रही. इस दौरान हैमिल्टन के मैदान पर बांग्लादेश टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी. इस दौरान शुरुआत में ही बांग्लादेश टीम खराब की हालत थोड़ी खराब दिखी लेकिन उसके बाद 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाये. वही जवाब में उतरी न्‍यूजीलैंड बांग्लादेश पर तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए छठी बार जीत हासिल की.

 

 

विजयी क्रम को जारी रखा
हैमिल्टन में हुआ आज यह मैच काफी रोचक रहा. पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उत्साह से लबरेज बांग्लादेश अपने स्पिनरों के सहारे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उलटफेर करने की फिराक में दिखी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस दौरान आज पहले खेलते हुये बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाये थे. इसके बाद जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने 48.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाकर लक्ष्य को पूरा किया. यह मैच काफी रोमांचक था और बांग्लादेश ने काफी शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड के सात विकेट गिरा दिये थे. बताते चलें कि न्यूजीलैंड ने अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए छठी बार जीत हासिल की. इसे अलावा न्यूजीलैंड को पहली बार इस टूर्नामेंट में बडे लक्ष्य का सामना करना पडा. जिससे साफ दिख रहा था कि न्यूजीलैंड के लिये यहां तक पहुंचना आसान नहीं था.

 

करियर का सर्वोच्च स्कोर
वहीं सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं थी. बांग्लादेश ने शुरू में ही अपना पहला विकेट खो दिया . इसके बाद उसने दस ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज इमुरूल कायेस (2) और तमीम इकबाल (13) के विकेट गंवा दिये. इससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया. महमुदुल्लाह भी जब एक रन पर थे तब टिम साउथी की गेंद पर एंडरसन ने उनका कैच छोड़ा. बस इसके बाद उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर मिशेल मैकलेनगन की गेंद र्थड मैन पर खेलकर 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर बड़ी संख्या में मौजूद बांग्लादेशी समर्थकों का आभार व्यक्त किया. महमुदुल्लाह ने नाबाद 128 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. वहीं सौम्या सरकार अर्धशतक पूरा करने के बाद विटोरी की गेंद पर लांग आफ पर एंडरसन को कैच दे बैठे. वहीं शाकिब अल हसन भी (23) रन बनाकर आउट हो गये. मुशफिकर रहीम के 15 रन पर आउट हो जाने के बाद महमुदुल्लाह को शब्बीर के रूप में अच्छा साथी मिला. इन दोनों की शानदार पारियों से बांग्लादेश आखिरी दस ओवरों में 108 रन जुटा पाया. जिससे उसने न्यूजीलैंड के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था.

 

Hindi News from Cricket News Desk


Posted By: Satyendra Kumar Singh