वर्ल्‍ड कप 2015 का 32वां मैच काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला फैंस के लिए काफी रोमांच पैदा कर सकता है. दोनों टीमों के बल्‍लेबाज फॉर्म में लौट चुके हैं. अब ऐसे में दर्शकों को एक हाई-स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. फिलहाल यह मुकाबला टक्‍कर का नजर आता है.

किसका चलेगा जादू
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच ड्रा होना टीम को काफी भारी पड़ रहा है. इस टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें कि 2 में जीत मिली जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच ड्रा होने से कंगारुओं को 1 प्वॉइंट से ही संतोष करना पड़ा. जिसके चलते अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा नंबर मिला. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर मौजूद है. श्रीलंका के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इस मैच को जीतकर क्वॉर्टर फाइनल में इंट्री करना चाहेगी. वैसे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इन दोनों के बीच 9 मैच हुए हैं, जिसमें कि 6 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई जबकि 2 बार श्रीलंका के पक्ष में. वहीं 1 मैच ड्रा रहा. जीत प्रतिशत की बात करें, तो सह मैच ऑस्ट्रेलिया के फेवर में 70 परसेंट जाता है. वहीं श्रीलंका के लिए यह मैच जीतने के 49 परसेंट चांस हैं. फिलहाल इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं.      

कंगारुओं की बैटिंग में है ताकत

वर्ल्ड कप 2015 का 32वां मैच पूल ए की टीमों श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी इंपार्टेंट बन गया है. ऑस्ट्रेलियन टीम की मौजूदा फार्म को देखते हुए यह मैच उनकी झोली में जा सकता है. आस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के अगेंस्ट बहुत ही खराब बैटिंग की थी. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वार्नर (178) ने तूफानी पारी खेलकर विरोधियों में हलचल मचा दी. वहीं स्टीव स्मिथ भी अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं. इसके अलावा निचले क्रम में मैक्सवेल की धुंआंधर पारी किसी भी बॉलर्स की धज्जियां उधेड़ सकती है. कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है. वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के अलावा चौथे फॉस्ट बॉलर पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है.

श्रीलंकन लगाएंगे जीत का चौका

श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिये अपनी बैटिंग पर भरोसा रखना होगा. टीम की तरफ से सबसे धुरंधर बैट्समैन टी. दिलशान को अहम रोल निभाना होगा. टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. हालांकि दिलशान ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका की उम्मीदों को जगा दिया है. इसके अलावा संगाकारा और थिरिमाने ने भी सेंचुरी जमाकर अपनी फॉर्म वापसी का संकेत दे दिया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को कुछ अलग करने का प्लॉन बनाना होगा. वहीं मिडिल ऑर्डर में जयवर्द्धने को संभलकर खेलते हुये बड़े शॉट खेलने ही होंगे. जबकि कुमार संगाकार को अपना रोल समझना होगा और उन्हें एक अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी होगी. आखिरी ओवर्स में एंजेलो मैथ्यूज और तिषारा परेरा को बिग हिटर का काम करना होगा, ताकि रन चेज करना हो या टारगेट देना, यह दोनों में टीम को मदद करेगा. वहीं टीम के पेसर अटैक मलिंगा को अपना जादू दिखाना होगा, जबकि रंगना हेराथ और चमीरा को भी अच्छी बॉलिंग का नमूना पेश करना होगा.
Head to Head
Matches played : 91
Won by Australia : 55
Won by Sri Lanka : 31
Tie / NR / Abandon : 5
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari