Match Preview : NZ vs AUS कीवीज को होगी पहला वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद
अब होगी बराबरी की टक्कर
इस वर्ल्ड कप की खासियत यह है कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें मेजबान हैं. और 1987 के बाद पहली बार कोई एशियाई टीम फाइनल का हिस्सा नहीं है. फिलहाल इस बार का फाइनल मैच काफी रोचक बनने वाला है. जहां एक ओर कीवीज पहली बार वर्ल्डकप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवी बार विश्व विजेता बनने का सपना देख रहा है. वैसे दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और मैच बराबरी का नजर आता है. हालांकि कंगारुओं को अपने होम ग्राउंड्स का फायदा मिल सकता है. न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रहा है, लेकिन उसने सभी मैच अपने घर में खेले हैं. ऐसे में एमसीजी पर कीवियों को कड़ी चुनौती मिल सकती है. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड पर नजर डालें इन दोनों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें कि 6 बार ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली. वहीं कीवियों ने 3 मैच अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से सिडनी में इंडिया को पटखनी दी है, तो इसे देखकर एमसीजी का मुकाबला काफी रोचक बनने वाला है. हालांकि जीत प्रतिशत की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पास 71 परसेंट मैच जीतने का चांस है, जबकि कीवीज के जीतने की उम्मीद 61 परसेंट है. फिलहाल यह बहुत बड़ा मुकाबला है और दोनो टीमें अपनी-अपनी ताकत के साथ मैच खेलने उतरेंगी.
कंगारुओं का अनुभव आएगा काम
ऑस्ट्रेलियन टीम की मौजूदा फार्म को देखते हुए यह मैच बराबरी का हो सकता है. वैसे आस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के अगेंस्ट बहुत ही खराब बैटिंग की थी लेकिन अन्य टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. और जब बात वर्ल्डकप फाइनल की होती है, तो कंगारु इसमें माहिर हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का काफी अनुभव है. ऐसे में वह इसमें कोई हड़बड़ाहट नहीं दिखाएंगे. ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग आक्रमण तो काफी जबर्दस्त हो चुका है. इंडिया के अगेंस्ट स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेलकर अपने इरादे साफ जता दिए. इसके अलावा शेन वॉटसन भी अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं. वहीं निचले क्रम में मैक्सवेल की धुंआंधर पारी किसी भी बॉलर्स की धज्जियां उधेड़ सकती है. कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है लेकिन उन्हें अपनी ओपनिंग जोड़ी पर थोड़ा वर्क करना होगा. जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने के मूड में नहीं है. मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन मैच जीतने में जी-जान लगा देंगे. ऑस्ट्रेलिया के पास एक मजबूत बैटिंग और रफ्तार से भरा बॉलिंग अटैक है, जिसके चलते वह किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं. हालांकि कंगारु अपने होम ग्राउंड्स का भी फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेंगे.
कीवीज के सामने सबसे बड़ी चैनौती
न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में माइनस प्वॉइंट है एमसीजी ग्राउंड. कीवियों ने अभी तक अपने सभी मैच होम ग्राउंड्स पर खेले हैं. ऐसे में मेलबर्न में खेलना टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. कीवियों को उनके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं होता है, लेकिन घर के बाहर उनका प्रदर्शन थोड़ा लचक जाता है. ग्रुप स्टेज में अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतकर अपना सपना पूरा करना चाहेगी. टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से लय में दिख रहे हैं वहीं बॉलर्स अपने विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर करने में माहिर हैं. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में फिसड्डी टीम मानी जाने वाली न्यूजीलैंड ने इस बार अपना जीत का अभियान इस तरह शुरु किया कि कोई भी टीम कीवियों को मात नहीं दे सकी. ऐसे में जब कंगारुओ से आमना-सामना होगा, तो न्यूजीलैंड यह मैच जीतने में कोई कोताही नहीं बरतेगी. टीम के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने दोहरा शतक जड़कर विरोधियों को दहशत में डाल दिया है. वहीं केन विलियमसन और इलियट अपनी दमदार बैटिंग से किसी को भी पस्त कर सकते हैं. इसके अलावा कैप्टन ब्रैंडन मैकुलम भी अपनी धुंआधार पारी खेलकर विरोधियों की हालत पतली करने में माहिर हैं. वहीं बॉलिंग अटैक पर नजर डालें, तो ट्रेंट बोल्ट काफी घातक साबित हो सकते हैं, वहीं टिम साउदी और डेनियल विटोरी कभी भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं.
Head to Head
Matches played : 126
Won by Australia : 85
Won by New Zealand : 35
Tie / NR / : 6
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in