साइक्लोन 'मार्सिया' की भेंट चढ़ा आस्ट्रेलिया वर्सेज बांग्लादेश मैच
मार्सिया की भेंट चढ़ा मैचक्वींसलैंड के तट पर तूफान 'मार्सिया' की वजह से इलाके में कई जगह बारिश हो रही है. ब्रिसबेन में भी भारी वर्षा के साथ कल तेज हवा चली.आज भी हल्की बारिश का दौर रहा.सुबह से ही तेज बारिश होती रही जिसकी वजह से टॉस तक नहीं हो सका. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर आंकी जाने वाली बांग्लादेश की टीम के खिलाफ जीत दर्ज करके अंक तालिका में मजबूत होना चाह रही थी लेकिन ऐसा न हो सका.आस्ट्रेलियन फैंस हुए निराश
पूल-ए की अंक तालिका को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए ये काफी निराशा वाली खबर भी कही जा सकती है क्योंकि तीन मैचों में तीन जीत हासिल करके सह-मेजबान व उनकी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम न्यूजीलैंड अब शीर्ष पर मजबूती से टिक चुकी है जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर बांग्लादेश मौजूद है. इसके साथ ही चार सालों बाद ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच होने वाली पहली भिड़ंत को देखने से भी फैंस महरूम रह गए. खराब मौसम को देखते हुए क्वींसलैंड सरकार की सलाह पर ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल महासंघ ने ब्रिसबेन रोअर्स और मेलबर्न विक्ट्री के बीच शुक्रवार रात को निर्धारित ए-लीग का मैच स्थगित कर दिया था. खराब मौसम की वजह से टीमों की तैयारी प्रभावित हुई और टीमों को इंडोर सुविधा में अभ्यास करना पड़ा.
Hindi News from Cricket News Desk