वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के 12वें मैच में आज यहां ड्यूनेडिन में अफगानिस्तान और श्रीलंका मैदान में उतरी. इस दौरान श्रीलंका ने विश्व कप के पूल ए के मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराया. अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 232 रन पर आउट हो गया. वहीं जवाब में श्रीलंका ने 10 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर 48.2 ओवर में 236 रन बनाकर जीत दर्ज की.

मिलकर श्रीलंका की पारी को संभाला
हालांकि शुरुआती दौरा में अफगान टीम के 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ह‌ी ओवर में अफगान टीम क‌े दौलत जदरान ने श्रीलंकाई टीम के ओपनर बल्लेबाज लाहिरू थिरमाने को शून्य पर आउट किया. इसके बाद दूसरे ओवर में ही श्रीलंका को दूसरा झटका लगा, दिलशान को शपूर जदरान ने आउट किया. जिससे लग रहा था कि श्रीलंका की मजबूत बल्लेबाजी अफगान गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाएंगे, क्योंकि थोड़ी देर में कुमार संगकारा के रुप में श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया था. संगकारा 7 रन बनाकर हामिद हसन का शिकार बने. चौथा विकेट दिमुथ करूणारत्ने का गिरा, जिन्होंने 23 रन बनाए. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज (44) ने महेला जयवर्धने के साथ मिलकर श्रीलंका की पारी को संभाला. दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 126 रन जोड़े, लेकिन देखते ही देखते मैथ्यूज रनआउट पवेलियन लौट गए. शतक पूरा करने के बाद जयवर्धने भी हसन की गेंद पर थर्ड मैन में मुस्तैद नवरोज मंगल को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. जयवर्धने ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके तथा 1 छक्का शामिल है. इसके बाद परेरा और जीवन मेंडिस (नाबाद 9 रन) ने श्रीलंका को सफलता हासिल करायी.ली.

 

कप्तान भी कुछ खास नहीं कर सके
गौरतलब है कि आज श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. हालांकि अफगानिस्तान टीम की शुरूआत धीमी रही और खराब भी रहीं. शुरूआत में ही अफगानिस्तान की टीम को अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों से जल्दी हाथ धोना पड़ा. श्रीलंकाई कप्तान एंगलो मैथ्यूज ने नैरोज मंगल को आउट कर शुरू में ही पवेलियन लौटा दिया था. उसके तुरंत बाद अफगान बल्लेबाज जावेद अहमदी भी चलते बने क्योंकि वह भी सुरंगा लकमल का शिकार बन गए. हालांकि दूसरा विकेट गिरने के बाद टीम कुछ संभली. असगर स्टनीकजाय की शमीउल्ला नबी के साथ 88 रनों की साझेदारी से टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा, लेकिन फिर टीम को एक जोरदार झटका लगा. स्टनकजाय को रंगना हेराथ ने आउट कर दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर में उनके जोड़ीदार शमीउल्ला शेनवारी भी लौट गए. टीम में गिरते विकटों की सीरीज को संभालने के लिए अब अफगान कप्तान मोहम्मद नबी आए थे, लेकिन उनका बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह भी 21 रन बनाकर लसित मलिंगा का शिकार बने. फिर नाजिबुल्ला जदरान को 10 रन के स्कोर पर लकमल के आउट कर एक और विकेट अपने नाम किया. कुल मिलाकर 221 रन पर अफगान का सातवां विकेट गिर चुका था, और उसके बाद मलिंगा और मैथ्यूज ने लगातार तीन विकेट झटक दिए, जिससे पूरी अफगानिस्तान टीम 49.4 ओवरों में 232 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh