Match preview : IND vs PAK, 125 करोड़ जनता की एक आवाज 'पाकिस्तान से मत हारना'
खलेगी अनुभव की कमी
बीते वर्ल्ड कप से लेकर इस वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम में काफी बदलाव आ चुका है. वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम से सिर्फ धोनी, रैना, विराट और अश्विन ही इस बार टीम का हिस्सा हैं. मौजूदा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऐसे में भारत को अनुभव की कमी खल रही है. आस्ट्रेलिया में बीते दिनों खेली गई टेस्ट सिरीज और ट्राइ सिरीज में भारत को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. वर्ल्ड कप से पहले उसने दूसरे वार्म-अप मैच में अफगानिस्तान को हराकर थोड़ा आत्मविश्वास हासिल किया है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में उसे इससे थोड़े ज्यादा की जरूरत होगी.
बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार
ट्राइ सिरीज में भारतीय बल्लेबाज जिस तरह खेले, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वो इतने दिन तक आस्ट्रेलिया में खेलने के बावजूद अब तक तेज पिचों पर खेलना नहीं सीख पाए हैं. रोहित शर्मा के चोटिल होने का उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले विराट कोहली भी वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. भारत को अगर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी होगा. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, धोनी और शिखर धवन को भी बड़े स्कोर करने होंगे. दूसरी तरफ, भुवनेश्वर और ईशांत के चोटिल होने के कारण भारत का बॉलिंग अटैक भी बिखरा हुआ सा है. शमी और उमेश महंगे साबित हुए हैं. मोहित ने इंप्रेस किया है. अश्विन और जडेजा को कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन अक्षर कामयाब रहे. हालांकि ऐसा लगता नहीं कि पाकिस्तान के खिलाफ धोनी अश्विन और जडेजा पर अक्षर को तरजीह देंगे.
इन पर रहेगी नजर
विराट कोहली: बीते चार साल में विराट भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं. हालांकि वो ट्राइ सिरीज में बुरी तरह नाकाम रहे. वनडे में कोहली ने 150 मैच खेले हैं, जिसमें 6232 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 9 मैचों में 266 रन बनाए हैं, जबकि वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैच खेले और 282 रन किए.
रोहित शर्मा: आस्ट्रेलिया के मौजूदा टूर में रोहित शर्मा ने दो सेंचुरीज जमाई हैं. ट्राइ सिरीज के पहले ही मैच में सेंचुरी जमाने के बाद दूसरे वॉर्मअप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार 150 रन बनाए. 127 मैचों में 3890 रन बना चुके रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैचों में 311 रन बनाए हैं.
मोहित शर्मा: मोहित को ऐन वक्त पर ईशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है और उन्होंने अपनी पेस और स्विंग से अपनी उपयोगिता साबित की है. हालांकि 12 वनडे मैचों में उन्होंने अभी सिर्फ 10 विकेट लिए हैं, लेकिन अपने पहले वर्ल्ड कप में वो यह आंकड़ा सुधार सकते हैं.
आर अश्विन: भारत के स्पिन अटैक को अश्विन ही लीड करेंगे. अश्विन के पास काफी वैरायटी है, लेकिन वो फिलहाल आस्ट्रेलियन पिचेस पर ज्यादा असरदार नहीं साबित हुए हैं. अश्विन ने 88 वनडे मैचों में 120 विकेट चटकाए हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. वर्ल्ड कप में उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला और 4 विकेट झटके थे.
भारत जैसी है पाक की हालत
पाकिस्तान की हालत भी भारत की ही तरह है. पिछले वर्ल्ड कप में खेले कई खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि इललीलग एक्शन के चलते उसके स्टार स्पिनर सईद अजमल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं मो. हफीज भी ऐन वक्त पर चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. साथ ही पाकिस्तान को फास्ट बॉलर जुनैद खान के बाहर होने से भी बड़ा झटका लगा है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से मिली हार ने भी उसकी तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि आखिरी वार्म-अप मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से पहले थोड़ा आत्मविश्वास हासिल कर लिया है.
गेंदबाजी होगी कमजोर कड़ी
पाकिस्तान की बैटिंग कप्तान मिस्बाह-उल-हक, उमर अकलम और अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान पर काफी हद तक डिपेंड करती है. मिस्बाह और यूनिस खान का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, ऐसे में ये दोनों ही बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप को खास बनाने की कोशिश करेंगे. नासिर जमशेद और अहमद शहजाद ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल यहां की पिचेस से तालमेल नहीं बिठा सके हैं, जबकि यूनिस खान को भी लय में लौटना होगा. पाकिस्तान को नए बल्लेबाज हैरिस सोहैल से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन अनुभव की कमी उनके आड़े आ सकती है. बॉलिंग अटैक पाकिस्तान की कमजोर कड़ी है. जुनैद खान के बाहर होने से पेस अटैक की जिम्मेदारी वहाब रियाज और मो. इरफान पर आ गई है. स्पिन डिपार्टमेंट में अनुभवी शाहिद आफरीदी और हैरिस सोहैल सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं.
इन पर रहेगी नजर
उमर अकमल: उमर अकमल पाकिस्तानी बल्लेबाजी के अहम अंग हैं. विकेट के पीछे और आगे वो डबल रोल निभाएंगे. उमर ने 104 मैचों में 2749 रन बनाए हैं, जबकि विकेट के पीछे 78 शिकार किए हैं. भारत के खिलाफ 6 मैचों में 107 रन और 7 वर्ल्ड कप मैचों में 240 रन उनके नाम दर्ज हैं.
मिस्बाह-उल-हक: वार्म-अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटआउट 91 रनों की इनिंग्स खेलकर मिस्बाह ने अपनी फॉर्म हासिल कर ली है और भारत के खिलाफ वो पाकिस्तान के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. 40 वर्षीय मिस्बाह ने 155 वनडे मैचों में 4772 रन बनाए हैं, जबकि भारत के खिलाफ 16 मैचों में उन्होंने 474 रन किए हैं. वर्ल्ड कप के 8 मैचों में उनके नाम 248 रन दर्ज हैं.
शाहिद आफरीदी: अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने जा रहे शाहिद आफरीदी को भारतीय टीम कुछ ज्यादा ही रास आती है. 391 वनडे मैचों में 7948 रन और 393 विकेट हासिल कर चुके आफरीदी ने भारत के खिलाफ 66 मैचों में 1502 रन और 38 विकेट हासिल किए हैं. वर्ल्ड कप के 20 मैचों में उनके नाम 209 रन और 28 विकेट दर्ज हैं.
वहाब रियाज: पाकिस्तानी पेस अटैक में वहाब रियाज सबसे अनुभवी पेसर होंगे. स्लॉग ओवर्स में वहाब काफी किफायती साबित होते रहे हैं. वहाब ने 47 वनडे मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं, जबकि भारत के खिलाफ वो 4 मैचों में 8 विकेट लेने में कामयाब रहे. वर्ल्ड कप के 5 मैचों में उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं.
Head to head
Matches : 131
Won by India : 50
Won by Pak : 72
Tie/NR/ Abandoned : 9