World Cup के 42वें मैच में आज रविवार को आयरलैंड का मुकाबला था पाकिस्तान की टीम से. मैच की शुरुआत हुई आयरलैंड के टॉस जीतने से. आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम के सामने 238 रनों का लक्ष्‍य रखा. जवाब में उतरी पाकिस्‍तान की टीम ने बेहद आसानी के साथ इस लक्ष्‍य का पा लिया और 7 विकेट के साथ आयरलैंड की टीम को हरा दिया.

कुछ ऐसा रहा पाक टीम का हाल
पूल बी मैच में पाकिस्तान ने आयरलैंड के 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 241 रन बना लिए. पाक टीम की ओर से सरफराज अहमद 101 रन और उमर अकमल 20 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ मैच का खिताब दिया गया.  
आयरलैंड की ऐसी रही स्थिति  
मैच के दौरान खेलते हुए आयरलैंड की ओर से टीम के कप्तान विलियम्स पोर्टरफील्ड ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन टीम की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट सिर्फ 11 रन पर गिर गया. एक छोर पर यहां विकेट गिरते रहे, वहीं कप्तान और ओपनर पोर्टरफील्ड ने 131 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाकर 107 रनों की शतकीय पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया. अब आयरलैंड की टीम को रन रेट के आधार पर वेस्टइंडीज से मुकाबला करना होगा.
कुछ ऐसे गिरे आयरलैंड के विकेट
आज के मैच में आयरलैंड के कप्तान पोर्टरफील्ड अपने कॅरियर का सातवां शतक जड़ने के साथ ही विकप में खेलने वाली किसी भी एसोसिएट टीम के पहले शतकधारी कप्तान बन गये हैं. इसके बाद खेल के दौरान वह तेज गेंदबाज सोहैल खान का पहला शिकार बने और टीम के पांचवें विकेट के रूप में आउट हुये. पॉल स्टिर्लिंग मा तीन रन बनाकर एहसान आदिल के हाथों आउट हुए. इसके बाद एड जॉयस भी मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सके व 11 रन बनाकर आउट हुये. जॉयस के पवेलियन लौटने के बाद नील ओ ब्रायन ने 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये. वह 17वें ओवर में उमर अकमल के कैच पर आउट हुए. पोर्टरफील्ड ने एंडी बालबिर्नी संग मिलकर चौथे विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी निभायी. बालबिर्नी 18 रन के निजी स्कोर पर हारिस सोहेल का शिकार हुए और शाहिद आफरीदी को कैच थमाकर पवेलियन लौट लिए. विकेटकीपर बल्लेबाज गैरी विल्सन भी सोहैल का दूसरा शिकार बनकर 29 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. विल्सन ने 38 गेंदों में दो चौके जड़े और पोर्टरफील्ड के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी निभायी.
पाक टीम शुरू से ही थी सतर्क
मैच में दोनों प्रतिद्वंदियों पर गौर करें तो पाकिस्तानी टीम शुरू से ही आयरलैंड टीम को हल्के में लेकर नहीं चल रही थी. ऐसा इसलिए क्योंकि याद हो तो 2007 World Cup में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर पहले ही राउंड में उसे बाहर कर दिया था. उस दौरान इस मैच के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन कोच बॉब वूल्मर भी मैच के एक दिन बाद अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. उस समय के बाद से दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ चार वनडे खेले, जिनमें से पाकिस्तान ने तीन मैच जीते और चौथा रद्द हो गया. इसको ध्यान में रखकर पाक टीम शुरू से ही कमर कसकर चल रही थी.
ऐसी थीं टीमें :
पाकिस्तान की टीम : मिसबाह उल हक (कप्तान), अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, हैरिस सोहेल, उमर अकमल, शोएब मकसूद, शाहिद अफरीदी, यासिर शाह, मोहम्मद इरफान, राहत अली, एहसान आदिल, सोहेल खान, वहाब रियाज.
आयरलैंड की टीम : विलियम पोर्टरफील्ड : कप्तान :, एंडी बालबर्नी, पाल स्टर्लिंग, नियाल ओब्रायन, केविन ओब्रायन, एड जायस, पीटर चेस, एलेक्स कुसाक, जार्ज डाकरेल, जान मूनी, मैक्स सोरेंसेन, स्टुअर्ट थाम्पसन, गैरी विल्सन, क्रेग यंग, एंडी मैकब्रायन.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma