आईसीसी चैंप‍ियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला 18 जून को इंग्‍लैंड में भारत पाक‍िस्‍तान के बीच होगा। ऐसे में कल का द‍िन भारतीय क्रिकेट टीम के ल‍िए बेहद खास है क्‍योंक‍ि कल ही भारतीय क्रिकेटर सैय्यद मुश्ताक अली की पुण्‍य त‍िथ‍ि है। मुश्‍ताक अली ही पहले इंड‍ियन क्रिकेटर हैं जि‍न्‍होंने 1936 में व‍िदेशी धरती पर पहला शतक लगाया था और वह धरती इंग्‍लैंड की ही थी। ऐसे में जानें 18 जून 2005 को इस दुन‍िया को अलव‍िदा कहने वाले क्रिकेटर मुश्ताक अली के बारे में...

 

 

1936 में इंग्लैंड के खिलाफ
भारतीय क्रिकेटर सैय्यद मुश्ताक अली आज इस दुनिया में भले ही नहीं हैं लेकिन उन्हें क्रिकेट की दुनिया का शेर कहा जाता है। सैय्यद मुश्ताक अली पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर पहला शतक लगाया था। मुश्ताक ने वर्ष 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला था। 


मुश्ताक अली ने 112 रन बनाए
इस दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मुश्ताक अली के साथ बल्लेबाज विजय मर्चेंट मैच खेल रहे थे। जिसमें इन दोनों ही काफी तूफानी पारी खेली थी। करीब 140 मिनट में इस जोड़ी ने 203 रन जड़ बना डाले थे। जिसमें 112 रन अकेले अली के ही थे। यह देखकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पसीना छूट गया था। 


विदेशी धरती पर पहला शतक

इसके बाद से ही मुश्ताक अली विदेशी धरती पर पहला शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इन्हें धीमी बल्लेबाती बिल्कुल नहीं पसंद थी। शायद तभी इन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक के बल पर 11 टेस्ट मैच की 20 पारियों में 32.21 के औसत से कुल 612 रन बनाए थे।

प्रथम श्रेणी के मैच में प्रदर्शन
सैय्यद मुश्ताक अली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में होलकर, मध्य भारत और गुजरात समेत कई टीमों की तरफ से करीब 226 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने इन मैचों की 384 पारियों में 30 शतक और 63 अर्धशतक बदौलत 35.90 के औसत से 13213 रन बनाए थ्ो।  


टेस्ट में पहला आखिरी इंग्लैंड ही

17 दिसंबर 1914 को जन्में अली ने 1934 को कोलकता में इंग्लैंड के खिलाफ ही पहला टेस्ट खेला था। इसके बाद 1952 मे करियर का 11वां और आखिरी टेस्ट मैंच भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला। 1964 में पद्मश्री नवाजे गए अली ने 18 जून 2005 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

 चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: इंडिया-पाक फाइनल मैच तोड़ देगा यह अनोखा रिकॉर्ड


Image credit http://www.rediff.com

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra