दो साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल हसन, ICC ने लगाया बैन
ढाका/दुबई (पीटीआई)। बांग्लादेश के कप्तान और विश्व के नंबर एक एकदिवसीय ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मंगलवार को आईसीसी ने दो साल के लिए बैन कर दिया। इसी के साथ शाकिब भारत के खिलाफ शुरु होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए। दो साल की सजा में शाकिब पर एक साल का सस्पेंशन है तो वहीं एक साल और वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस प्रतिबंध के साथ ही शाकिब अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड टी 20 से भी बाहर हो गए।पहले से जांच के घेरे में थे शाकिब
32 वर्षीय खिलाड़ी शाकिब को को आईसीसी के निर्देशों पर भारत दौरे से पहले टीम के चल रहे अभ्यास सत्रों से दूर रखा जा रहा था। आईसीसी ने शाकिब को लेकर पहले ही जांच शुरु कर दी थी। शाकिब से इस साल जनवरी और अगस्त में आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने पूछताछ की थी। तब शाकिब ने यह नहीं बताया था कि उनसे बुकियों ने संपर्क किया था। बाद में जब एक बुकी दीपक अग्रवाल को पकड़ा गया तो उसने शाकिब को अप्रोच करने की बात कबूली थी। किन मैचों को लेकर लगा प्रतिबंध
आईसीसी ने कहा कि अग्रवाल ने शाकिब को तीन अलग-अलग मौकों पर टीम से जुड़ी अहम जानकारी और रणनीति के बारे में बताने के लिए कहा था, जिनमें से एक मामला 26 अप्रैल 2018 का है, जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना था। वो मैच सनराइजर्स ने 13 रनों से जीता था। इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान शाकिब जब ढाका डायनामाइट्स के लिए खेल रहे थे, तब भी बुकी ने उनसे संपर्क किया था। इसके बाद जनवरी 2018 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में भी शाकिब सटोरियों के निशाने पर आए थे। शाकिब ने हालांकि इस बैन को स्वीकार कर लिया है। बता दें इस क्रिकेटर की सिर्फ इतनी गलती थी कि उसने आईसीसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी कि बुकी उनसे बार-बार संपर्क कर रहे थे।बैन से दुखी है बांग्लादेशी ऑलराउंडर
बैन के बाद शाकिब ने कहा, "मैं जिस खेल से मैं प्यार करता हूं, उस पर प्रतिबंध लगाने से मैं बेहद दुखी हूं। ICC और ACU भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए खिलाड़ियों पर निर्भर है और मैंने इस उदाहरण में अपना कर्तव्य नहीं निभाया।' बता दें शाकिब के क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम टेस्ट में बांग्लादेश का नेतृत्व कर सकते हैं, जबकि महमदुल्लाह रियाद या मोसद्देक होसैन के बीच तीन टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान बनना तय है।