दुनिया के 132 खिलाड़ियों को पछाड़ विराट कोहली ने जीते आर्इसीसी के ये तीनों पुरस्कार
कानपुर। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को जारी आईसीसी 2018 पुरस्कारों में तीन अवार्ड अपने नाम कर लिए। कोहली को साल 2018 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गैरफील्ड सोबर्स ट्राॅफी), टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया। इसी के साथ विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने एक साथ इन तीनों पुरस्कारों पर कब्जा किया। बता दें इस समय दुनिया की 12 टीमें टेस्ट खेलती हैं और हर टीम के 11 खिलाड़ियों को पछाड़ विराट ने ये इतिहास रचा है। विराट के लिए 2018 काफी बेहतरीन रहा था। पिछले साल विराट के बल्ले से 13 टेस्ट मैचों में 55.08 की औसत से 1322 रन निकले थे। वहीं वनडे में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 133.55 की औसत से 14 मैचों में 1202 रन बनाए। यही नहीं विराट ने 2018 में टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 211 रन भी बनाए।
Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men’s Cricketer of the Year 🏆
ICC Men’s Test Cricketer of the Year 🏆
ICC Men’s ODI Cricketer of the Year 🏆
India’s superstar @imvKohli wins a hat-trick of prizes in the 2018 #ICCAwards!
➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ pic.twitter.com/MGB84Ct8S9
टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान भी बने विराट कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'विराट कोहली न सिर्फ ये तीन पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। बल्कि वह साल 2018 की आईसीसी टेस्ट व वनडे टीम के कप्तान भी बनाए गए।'
आईसीसी वनडे टीम 2018 -
रोहित शर्मा, जाॅनी बेयरेस्टो, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, राॅस टेलर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मुस्तफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
आईसीसी टेस्ट टीम 2018 -
टाॅम लैथम, दिमुथ कनुरत्ने, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), हेनरी निकोलस, रिषभ पंत, जेसन होल्डर, कागिसो रबाडा, नाॅथन लाॅयन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद अब्बास।
ICC Men's Test Cricketer of the Year ✅
ICC Men's ODI Cricketer of the Year ✅
Captain of ICC Test Team of the Year ✅
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year ✅
Let's hear from the man himself, @imvKohli! #ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/3M2pxyC44n— ICC (@ICC)
कोहली ने किया धन्यावाद
आईसीसी अवार्ड में पुरस्कारों की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली फिलहाल न्यूजीलैंड में हैं। मगर विराट ने एक वीडियो बनाकर सभी का शुक्रिया अदा किया है। कोहली ने कहा, 'यह सुनकर काफी अच्छा लग रहा है। यह उस कड़ी मेहनत का परिणाम है जो आपने साल भर की। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरे परफार्मेंस के साथ-साथ टीम ने भी साल भर अच्छा प्रदर्शन किया। बतौर क्रिकेटर आपको काफी गर्व महसूस होता है जब आईसीसी की तरफ से ये पुरस्कार मिले क्योंकि दुनिया में और भी क्रिकेटर हैं जो लगातार खेलते रहते हैं।' भारतीय कप्तान ने आगे यह भी कहा, 'इस तरह के पुरस्कार मिलने से आपको और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।'