IAS टी.वी. अनुपमा बनी मिसाल, 15 महीनों में खाने में मिलावट के रैकेट को कर दिया तबाह
केरल में तैनात
जी हां महिला IAS अधिकारी टी.वी. अनुपमा आज सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी एक मिसाल हैं। 2010 की UPSC परीक्षा में चौथी रैंक हासिल करने वाली टी.वी. अनुपमा वर्तमान में केरल में तैनात हैं। यहां पर यह खाद्य सुरक्षा आयुक्त के पद की जिम्मेदारी संभाल रही है। इन्होंने केरल के लोगों को एक बेहतर स्वस्थ्य जीवन देने का बीड़ा सा उठाया है। ऐसे में इन्होंने यहां बड़े स्तर पर लंबे समय से फैले खाने में मिलावट वाले रैकेट को खत्म करने का प्लान किया।
सब्जियों पर आश्रित
IAS अधिकारी टी.वी. अनुपमा यहां के लोगों को जागरुक करने के साथ ही सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को समझाया कि वे यहां पर केरल में तमिलनाडु और कर्नाटक से आने वाली सब्जियों पर आश्रित न रहें। जिससे आज यहां पर बड़ी संख्या में लोग सब्जी आदि खुद ही उगाने लगे। आज टी.वी. अनुपमा की चर्चा हर जगह हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर देश में ऐसे अधिकारियों की एक बड़ी संख्या हो जाए तो यहां से चोरी, भ्रष्टाचार और मिलावट जैसी चीजें खत्म हो जाएं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk