भारतीय वायुसेना आईएएफ को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत शुक्रवार को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के चार दिनों के भीतर 94281 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


नयी दिल्ली(पीटीआई)। अग्निवीर योजना के लागू होने के बाद कई शहरों में हिंसक विरोध होने के बाद रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने ट्विटर पर कहा कि कुल 94,281 अग्निवीर वायु उम्मीदवारों ने सुबह 10:30 बजे (सोमवार) तक पंजीकरण कराया है। पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा। रविवार तक भारतीय वायुसेना को योजना के तहत 56,960 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस योजना के तहत सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा।राज्य पुलिस में मिलेगी प्राथमिकता
सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था। इसके बाद में इस योजना में हो रहे विवादों को लेकर यह घोषणा की गयी कि इस योजना में 4 साल बाद रिटायर हुए सैनिक को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अग्निवीरों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। कई भाजपा शासित राज्यों ने भी यह घोषणा करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के तहत शामिल किए गए सैनिकों को राज्य पुलिस बलों में शामिल होने में प्राथमिकता दी जाएगी। सशस्त्र बलों ने हालांकि यह स्पष्ट कर दिया है कि नई भर्ती योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने वालों को शामिल नहीं किया जाएगा।

Posted By: Kanpur Desk