पाकिस्तान व चीन होशियार, गगन में अपनी शक्ति परखने जा रही भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना का गगनशक्ति युद्धाभ्यास 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगानई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना के इस युद्धाभ्यास को गगनशक्ति नाम दिया गया है। 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले इस गगनशक्ति युद्धाभ्यास से भारतीय वायुसेना अपने सभी हथियारों का परीक्षण करेगी। इसके जरिए वह आपरेशनों और युद्ध-क्षमता के लिए अपना आकलन करना चाहती है।
गगनशक्ति युद्धाभ्यास की खास बात यह है कि इसमें पहली बार भारत का स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस भी इसमें हिस्सा लेगा। यह आक्रामक व रक्षात्मक दोनों ही रूप में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा। अर्ली वार्निंग और रडार सिस्टम, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इसका हिस्सा होंगे।
नेपाल और भारत के PM हुए सहमत, दोनों देशों के बीच चलेगी ट्रेन
दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य खरीद, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने को भारत खरीदेगा 110 लड़ाकू विमान